रायबरेली,04अप्रैल .आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना(आरेडिका) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है.काम के दौरान 20 फ़ीट ऊंचे टॉवर से गिरकर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.आरेडिका प्रबंधन के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की है.
रायबरेली के लालगंज में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना है जिसमें रेल कोच तैयार किये जाते हैं.शुक्रवार की शाम कुछ कर्मचारी पेंट शॉप के बेकिंग ओवन में काम कर रहे थे कि अचानक दो कर्मचारियों का पैर फिसल गया और दोनों नीचे गिर पड़े.ये कर्मचारी जिस टॉवर पर काम कर रहे थे उसकी ऊंचाई क़रीब 20 फ़ीट से ज्यादा है.आसपास मौजूद कर्मचारियों ने घायल साथियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.घायल कर्मचारियों में राहुल यादव निवासी कल्याणपुर फतेहपुर और योगेंद्र बिधूना जिला कानपुर के रहने वाले हैं.दोनों आरेडिका में एक निजी कंपनी के माध्यम से काम कर रहे थे.
/ रजनीश पांडे
You may also like
टैरिफ बढ़ाने के खिलाफ अंत तक लड़ेंगे : चीनी वाणिज्य मंत्रालय
ओसाका विश्व एक्सपो में चाइना पवेलियन का भव्य प्रदर्शन तैयार
राजस्थान के गेंदबाजों के सामने गुजरात के बल्लेबाजों की परीक्षा (प्रीव्यू)
जियाउर्रहमान बर्क से ढाई घंटे एसआईटी ने की पूछताछ, सपा सांसद बोले – 'सहयोग के लिए आया'
Bajaj Pulsar NS 200 2025: Sportier Look, Modern Features & Same Pulsar Thrill