रांची, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
मिल्लत पंचायत की बैठक मिल्लत कॉलोनी मनीटोला में बुधवार को हुई।
बैठक में अंजुमन इस्लामिया का चुनाव जल्द और निष्पक्ष तरीके से कराने पर जोर दिया गया।
बैठक में सदस्यों ने कहा कि वर्तमान कमेटी ने बायलॉज और वक्फ बोर्ड के नियमों की अनदेखी की है। बीते तीन वर्षों में न तो आमसभा की बैठक बुलाई गई और न ही आय-व्यय का कोई ब्योरा पेश किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि पंचायत का प्रतिनिधिमंडल वक्फ बोर्ड को अवगत कराते हुए चुनाव कराने की मांग करेगा।
बैठक में बायलॉज के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़कर उन्हें मतदान का अधिकार देने का भी पक्ष रखा गया।
उल्लेखनीय है कि अंजुमन इस्लामिया की मौजूदा कार्यसमिति का कार्यकाल 29 अगस्त को पूरा हो चुका है। बावजूद इसके न तो ऑडिट कराया गया और न ही वक्फ बोर्ड को राजस्व अदा किया गया। आरोप है कि तीन साल में एक बार भी मजलिस-ए-मुंतजिमा की बैठक नहीं बुलाई गई, जबकि नियम के अनुसार हर तीन माह पर बैठक जरूरी है।
बैठक का संचालन जावेद अंसारी ने किया।
बैठक में सदर आसिफ अहमद, मो शकील, जावेद अहमद अंसारी, अब्दुल हसीब, आफताब अहमद, अयूब राजा, हाजी खुर्शीद, रशीद अहमद, मोहम्मद अली, शमशेर अंसारी, शमीम वारसी और मेराज आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
नरेश मीणा ने समर्थकों पर बरसाए पत्थर और लात-घूसों से, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर छेड़ा नया विवाद
धनुष की नई फिल्म 'इडली कढ़ाई' का नामकरण: जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी!
रात को बिस्तर पर` जाने से पहले लहसुन की सिर्फ 2 कलियों का नुस्खा अगर अपना लें शादीशुदा पुरुष फ़िर ज़िंदगी बन जाएगी खुशनुमा
विशाल की नई फिल्म 'मगुडम' का तीसरा शेड्यूल ऊटी में शुरू, जानें क्या है खास!
कहानी एक ऐसी महिला` की जिसने टाटा की कंपनी को बचाने के लिए बेच दिया था अपना बेशकीमती हीरा