हांगझोउ, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला एशिया कप 2025 की अपनी शुरुआत बेहद शानदार अंदाज़ में की। पूल-बी मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को एकतरफा अंदाज़ में 11-0 से मात दी। भारतीय टीम अब अपना अगला मुकाबला 6 सितम्बर को शाम 4:30 बजे (भारतीय समयानुसार) जापान के खिलाफ खेलेगी।
भारत के लिए मुमताज खान (7’, 49’), उदिता (30’, 52’) और ब्यूटी डुंग डुंग (45’, 54’) ने दो-दो गोल दागे। इनके अलावा संगीता कुमारी (10’), नवनीत कौर (16’), लालरेमसियामी (18’), शर्मिला देवी (57’) और रुतुजा दादासो पिसल (60’) ने भी गोल करके टीम की जीत में अहम योगदान दिया। भारत ने पहले क्वार्टर में ही दबदबा बना लिया था। मुमताज खान (7’) और संगीता कुमारी (10’) के फील्ड गोल से टीम ने बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में नवनीत कौर (16’), लालरेमसियामी (18’) और उदिता (30’, पेनल्टी कॉर्नर) ने गोल कर स्कोर को और आगे बढ़ाया।
तीसरे क्वार्टर में भारत ने लगातार दबाव बनाए रखा और चार पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किए। इसी दौरान ब्यूटी डुंग डुंग (45’) ने अपना पहला गोल किया। अंतिम क्वार्टर में भारत ने एक के बाद एक पांच गोल दागकर मैच को पूरी तरह अपने नाम कर लिया। इस दौरान मुमताज खान (49’), उदिता (52’), शर्मिला देवी (57’), ब्यूटी डुंग डुंग (54’) और रुतुजा दादासो पिसल (60’) ने गोल किए।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
'मैंने` नरक देखा` है' 100 लाशें दफनाईं अब गवाही देने पहुंचा… पूरा बदन ढका था खुली आंखों से झांक रहा था खौफ
आज का अंक ज्योतिष (Aaj Ka Ank Jyotish) 6 सितंबर 2025 : मूलांक 5 को व्यापार में उन्नति मिलेगी, मूलांक 9 वाले बनेंगे धनवान, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
शादी के बाद` दुल्हन सबसे पहले गूगल पर क्या सर्च करती हैं? रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे
सिर्फ 5 मिनट` में खिसकी हुई नाभि को अपने स्थान पर पुनः लाने का अद्भुत उपाय वो भी बिना दवाँ के जरूर पढ़े
15 से 35` की उम्र वाले जरूर जाने ये बातें, वरना बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे