देहरादून, 6 अप्रैल . रामनवमी के अवसर पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ जनपद के पांखू स्थित मां कोकिला कोठग्याड़ी मंदिर में आयोजित अखंड रामायण पाठ में वर्चुअल माध्यम से श्रद्धालुओं को संबोधित किया. उन्होंने प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रामायण कोई साधारण ग्रंथ नहीं, बल्कि हमारे जीवन का दर्पण है. यह मर्यादा, भक्ति, त्याग और धर्म का पथप्रदर्शक है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि रामायण जैसे पवित्र धर्म ग्रंथ के अखंड पाठ के आयोजन हमारी आत्मा को शुद्ध करने के साथ- साथ वातावरण को सात्त्विक बनाने और समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं. उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद दूसरी बार रामनवमी का पर्व प्रभु श्रीराम लला अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान होकर मना रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में एक ऐसे प्रधान सेवक मिले हैं, जिनके अटूट संकल्प और अथक प्रयासों से अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का हमारा सपना साकार हुआ है.
कार्यक्रम में विधायक, गंगोलीहाट फकीर राम टम्टा, भाजपा पिथौरागढ़ के जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, जिलाध्यक्ष, मनोज कार्की, डॉ. स्वामी वीरेन्द्रानंद, पंचदश नाम जूना अखाड़ा कल्पना देवलाल, महापौर नगर निगम, पिथौरागढ़ दीपिका बोहरा आदि मौजूद रहे.
—–
/ Vinod Pokhriyal
You may also like
बाबू जल्दी आओ न मन हो रहा', महिला वकील को मैसेज कर कैब ड्राइवर ने पार की सारी हदें!!! ⁃⁃
नौकरी पेशा लोगों के लिए प्रॉपर्टी में निवेश के टिप्स
शादी से पहले पार्टनर से पूछें ये 5 सवाल, 7 जन्मों तक मजबूत रहेगा रिश्ता, नहीं आएगी तलाक की नौबत ⁃⁃
ब्यावर रेप कांड में नए खुलासे: पूर्व पार्षद का नाम सामने आया
झाड़ू भूलकर भी यहाँ ना रखे वर्ना हो जायेगी कंगाली ⁃⁃