भोपाल, 24 जून (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 28 जुलाई से आरंभ होगा। यह 12 दिवसीय सत्र 08 अगस्त तक चलेगा, जिसमें सदन की कुल 10 बैठकें होंगी । राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा अनुमोदित तदाशय की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा मंगलवार को जारी कर दी गई है। मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह षष्ठम सत्र होगा।
विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश विधानसभा के इस 12 दिवसीय सत्र में कुल आठ बैठकें होंगी, जिनमें महत्वपूर्ण शासकीय कार्य संपादित किए जाएगे। इसके लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 9 जुलाई तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 17 जुलाई तक प्राप्त की जाएंगी, जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण, नियम 267 – क के अधीन सूचनाएं विधानसभा में 22 जुलाई से कार्यालय में पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 तक प्राप्त की जाएंगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तीन दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से उनके बंगले पर मिलने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों के बीच विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर अंतिम चर्चा हुई थी। इसके बाद सत्र बुलाने को लेकर राज्यपाल से मंजूरी ली गई है। इसके बाद विधानसभा सत्र को लेकर अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी कर दी गई है।
विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही को पिछले साल ई-विधान से जोड़ने का फैसला किया गया था। ऐसे में 28 जुलाई से होने वाले सत्र में ई-विधान के चलते विधायकों को टैबलेट दिए जा सकते हैं। इसमें सदन सभी जानकारी के साथ प्रश्नोत्तरी, प्रदेश सरकार का बजट, विभागीय प्रतिवेदन समेत अन्य जानकारी डिजिटल फार्मेट में उपलब्ध रहेगी। विधायकों को तकनीकी के आधुनिक सेवाओं से जोड़ने की प्रक्रिया में यह बड़ा कदम बताया जा रहा है। एनआईसी द्वारा इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष पिछले माह प्रजेंटेशन भी दिया जा चुका है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
DC vs RAN Dream11 Prediction, GSL 2025: काइल मेयर्स को बनाएं कप्तान, ये 4 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
झारखंड में स्वास्थ्य सेवा की बदहाली पर बाबूलाल का हेमंत सरकार पर हमला
बिहार में पप्पू यादव के साथ आने से महागठबंधन को होगा फायदा : मुकेश सहनी
लोकतंत्र पर आस्था रखने वाले दल एनडीए का साथ छोड़ेंगे : प्रमोद तिवारी
भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट खेलकर 'एशेज' में जगह पक्की करना चाहते हैं जोफ्रा आर्चर