शिमला, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश की महिला मोर्चा साेमवार एक सितंबर को शिमला के सीटीओ चौक पर कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई कथित अभद्र टिप्पणियों और महिलाओं के प्रति असंवेदनशील बयानों के विरोध में किया जाएगा।
महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डेजी ठाकुर इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगी। प्रदर्शन सुबह 10 बजे शुरू होगा जिसमें महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शिमला जिला के अंतर्गत आने वाले सभी छह मंडलों की महिला इकाइयाँ सक्रिय भागीदारी करेंगी।
भाजपा का कहना है कि विपक्षी नेताओं ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के प्रति अभद्र और असंवेदनशील भाषा का प्रयोग कर न केवल प्रधानमंत्री का अपमान किया है, बल्कि देश की महिलाओं की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई है। महिला मोर्चा ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से देश की जनता और विशेषकर महिलाओं से माफी मांगने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
You may also like
₹2.4 करोड़ की पॉलिसी के बावजूद निवा बूपा को आलोचनाओं का करना पड़ा सामना
पति बना हैवान, पत्नी की निर्मम हत्या कर फरार
शिक्षा मंत्री ने राज्यपाल को शिक्षक दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया
चांदी के 'रथ' में बिराजे भगवान, इंद्रदेव ने बरसात कर किया स्वागत, झलझूलनी एकादशी मेले में निकाली शोभायात्रा
युवक की तालाब में डूबकर माैत