नाहन, 10 मई . सिरमौर जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इसी अभियान के तहत नाहन पुलिस ने शुक्रवार देर शाम जिला मुख्यालय स्थित बाल्मीकि बस्ती से एक युवक और पक्का टैंक क्षेत्र के निवासी एक अन्य युवक को 8.3 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.
दोनों आरोपी आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मौके पर नशे का सामान कब्जे में लेकर दोनों को हिरासत में ले लिया.
डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये आरोपी अवैध नशा कहां से और किस माध्यम से ला रहे थे. नशे के नेटवर्क की तह तक पहुंचने के लिए पूछताछ जारी है.
—————
/ जितेंद्र ठाकुर
You may also like
सोलर पैनल से बिजली की बचत: UTL सोलर सिस्टम की जानकारी
छिंदवाड़ा के दुकानदार ने राहुल गांधी को लेकर लगाया अनोखा पोस्टर
चलती बाइक पर लड़की ने युवक को 14 बार चप्पल से पीटा, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान!
दिल्ली में कोविड-19 को लेकर अलर्ट, अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश
पीएम मोदी शनिवार को नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जुटेंगे सभी राज्यों के प्रतिनिधि