दुमका, 17 अप्रैल .जिले के काठीकुंड में महिला की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपिताें झिली गांव निवासी सुनील हांसदा, बेटका हांसदा और क्रिस्टोफर मुर्मू को गिरफ्तार कर गुरूवार को जेल भेज दिया है.
इसकी जानकारी गुरुवार काे प्रेसावार्ता कर एसपी पितांबर सिंह खेरवार ने दी. एसपी ने बताया कि गत दाे मार्च को महिला स्नान करने नदी गई थी. इसी दौरान शिकार के लिए जंगल में घूम रहे चार लड़कों की नजर महिला पर गई. चारों मिलकर महिला को उठाकर सुनसान स्थल पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के दौरान मुंह दबाए रखने से उसकी मौत हो गई. उसके बाद महिला के शव को नदी किनारे रख कर फरार हो गए.
उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी ने मानवीय स्रोत एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सुनील हांसदा, बेटका हांसदा तथा क्रिस्टोफर मुर्मू को गिरफ्तार किया है. तीनों काठीकुंड थाना के झिल्ली गांव का रहने वाला है. तीनों आरोपिताें ने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया है. गिरफ्तार आरोपित के निशानदेही पर दुष्कर्म किए गए स्थल से मृतका की टूटी हुई चूड़ी और घटना के समय पहना हुआ गमछा भी बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि गत तीन मार्च को काठीकुंड थाना क्षेत्र के नदी किनारे झाड़ी से एक महिला का शव मिला था. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या करने काे लेकर मामला दर्ज कराया था.
—————
/ नीरज कुमार
You may also like
दलित बच्ची की चीख न सुनाई पड़े, इसलिए मुँह में कपड़ा ठूँस देता था फैजल, दाँतों से…..लडकियों के साथ ऐसा वहशीपना… कलेजा चीर देता है ⑅
कोचिंग सेंटर में प्यार फिर लिवइन में लिये मजे.. अब फ्रिज में खत्म हो गई कहानी ⑅
Samsung Galaxy M35 5G पर ₹3000 की भारी छूट, 8GB RAM और 50MP कैमरा का धमाका ऑफर
एक तिहाई डिजिटल भुगतान क्रेडिट कार्ड और EMI के जरिए हो रहे हैं, यहां UPI का दबदबा
राजौरी के कालाकोट में भारी आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से संपत्ति को नुकसान