पौड़ी गढ़वाल, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद में परमार्थ निकेतन व लक्ष्मण झूला क्षेत्र में बाल श्रम और बाल अधिकारों के उल्लंघन के विरुद्ध विशेष संयुक्त अभियान चलाया गया। यह अभियान जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशन में जिला परिवीक्षा अधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी अरविंद कुमार की अगुवाई में चला।
अभियान में थाना लक्ष्मण झूला, मानव तस्करी विरोधी इकाई कोटद्वार, श्रीनगर तथा बाल कल्याण समिति पौड़ी की संयुक्त टीम ने सक्रिय सहभागिता निभायी।अभियान के अंतर्गत घाटों पर फूल बेचते पाए गए कुल 43 नाबालिग बच्चों को मौके से रेस्क्यू किया गया। इनमें अधिकांश की उम्र 8 से 16 वर्ष के मध्य थी। जांच में सामने आया कि ये बच्चे प्रतिदिन घाटों पर कार्य करने भेजे जाते थे, जिससे उनकी शिक्षा बाधित हो रही थी। यह किशोर न्याय अधिनियम, 2015 एवं बाल श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है।
रेस्क्यू के पश्चात सभी बच्चों को संबंधित थाने लाया गया और उनके अभिभावकों, संरक्षकों को बुलाकर संयुक्त परामर्श सत्र आयोजित किए गए। थानाध्यक्ष संतोष पेंथवाल, मानव तस्करी विरोधी इकाई प्रभारी सुमन लता व बाल कल्याण समिति अध्यक्ष आर.के. चंद्रा बिडालिया ने बच्चों के माता-पिता को शिक्षा के महत्व, बाल श्रम के दुष्परिणामों और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। साथ ही उन्हें दोबारा ऐसी गलती न दोहराने की सख़्त चेतावनी भी दी गयी। सभी बच्चों को वैधानिक प्रक्रिया के अनुसार अभिभावकों को सुपुर्द कर दिया गया, और उनकी निगरानी तथा पुनर्वास हेतु आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि टीम ने 43 बच्चों का रेस्क्यू करते हुये उनके माता-पिता को सौंपा। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य यह है कि कम उम्र में बच्चे बालश्रम न करें। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू किये गये बच्चों के माता-पिता को कहा गया कि उनके पठन-पाठन के लिये कोई आवश्यकता होती है तो उसके लिये जिला प्रशासन पूरी सहायता करेगा। उन्होंने उनके माता-पिता को स्पष्ट निर्देश दिये कि भविष्य में बच्चों से बालश्रम न कराया जाय। कहा कि बच्चों से बालश्रम कराया जाता है तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बच्चों की काउंसलिंग भी की गयी है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
भीगी किशमिश खाने से पुरुषों को मिलते हैं ये 5 चमत्कारी फायदे, डॉक्टर भी रह गए हैरान!
'गोल्डेन बॉय' नीरज चोपड़ा ने जीता 'एनसी क्लासिक 2025'
मराठी भाषा के नाम पर किसी को मारना-पीटना ठीक नहीं : अबू आजमी
मध्य प्रदेश : 'पीएम जनमन योजना' के तहत विदिशा में आदिवासियों को मिल रही 'मोबाइल मेडिकल यूनिट' की सुविधा
UP Weather Alert: इन जिलों में मचेगा बारिश का कहर, IMD ने जारी किया ताज़ा अलर्ट!