Next Story
Newszop

मंडी-बल्ह के बैहना की दिव्याना, किसमें कितना है दम, की विजेता

Send Push

मंडी, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कशमीर व उतराखंड राज्यों के प्रतिभागियों के लिए करवाए जा रहे रियलटी शो केकेएचडी यानी किसमें कितना है दम में मंडी जिले की बल्ह घाटी के गांव बैहना की दिव्याना राठौर जो लोक कलाकार प्रेम सिंह राठौर की पोती व नवीन कुमार राठोर की बेटी है, ने ग्रैड फिनाले की सिंगिंग केटागिरी में खिताब अपने नाम करके अपनी गायकी का लोहा मनवाया है। इस प्रतियोगिता में इन राज्यों के लगभग 1520 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी गायकी का प्रदर्शन किया। दिव्याना राठौर ने सबको पछाड़ते हुए यह खिताब अपने नाम करके घाटी, गांव, जिला व प्रदेश का नाम रौशन किया।

दादा प्रेम सिंह राठौर ने बताया कि दिव्याना बेहद प्रतिभाशाली कलाकार है और इससे पहले भी स्कूल स्तर पर व अन्य प्रतियोगिताओं में अपनी गायकी का लोहा मनवा चुकी है। उससे गायकी के क्षेत्र में काफी उम्मीदें बन गई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now