प्रयागराज, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । कर्नलगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बारिश के दौरान अचानक तेज हवा के झोंके से पीपल के पेड़ की डाल टूटकर सिंचाई विभाग के कर्मचारी पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि आज सुबह कर्नलगंज थाने को सूचना मिली कि सादियाबाद मोहल्ले में पेड़ की डाल टूटकर गिरने से स्कूटी सवार युवक चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। माैके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पूछताछ की। मृतक की पहचान सुल्तानपुर जिले के निवासी सिंचाई विभाग कर्मी अजय कुमार (45) के रूप में हुई। मृतक यहां कर्नलगंज के सादियाबाद में किराये का कमरा लेकर अकेले रहता था। हादसे के वक्त वह स्कूटी से ड्यूटी जा रहा था। इस संबंध में मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है। आगे की कार्रवाई परिवार के आने पर की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
'हे मां, हमारा गुनाह क्या था', दो बच्चों को कुए में फेंका, तीसरी बेटी हाथ छुड़ाकर भागी तो खुल गए सारे राज
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
गुजरात : गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने यातायात प्रबंधन पर की अहम बैठक