Next Story
Newszop

डिंडौरी: आपस में टकराए तीन वाहन, तूफान वाहन में सवार 9 लोग घायल

Send Push

डिंडौरी, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के डिंडाैरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र के जबलपुर रोड पर मालपुर डुंगरिया मोड के पास सोमवार सुबह तीन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। यहां डिंडौरी से जबलपुर जा रहे तूफान वाहन में एक लोडिंग व्हीकल ने टक्कर मार दी। इसके बाद लोडिंग व्हीकल पास से गुजर रही एक बस से टकराकर पलट गया। इस हादसे में तूफान वाहन में सवार 9 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार चार पहिया यात्री वाहन तूफान डिंडौरी से सवारियां लेकर जबलपुर जा रहा था। वहीं माल वाहक और बस जबलपुर की तरफ से डिंडौरी की ओर आ रही थी। इस दाैरान सुबह करीब 9:30 बजे मोड पर पहले मालवाहक ने यात्री वाहन तूफान को ड्राइवर की तरफ से टक्कर मार दी। इससे यात्री वाहन अनियंत्रित हो गया। फिर वह मालवाहक के पीछे से आ रही बस से टकराकर पलट गया। बस भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक मकान के आगे के हिस्से में घुस गई। दुर्घटना में यात्री वाहन तूफान काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। बस का सामने के हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

हादसे में तूफान में सवार ड्राइवर समेत डिंडौरी के नौ लोग घायल हो गए। घायलों को सिर, हाथ, कंधा सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई है। घायलों में अधिवक्ता, व्यापारी सहित अन्य लोग शामिल हैं जो अपने अपने काम से जबलपुर जा रहे थे। घटना में घायल पांच लोगों को एसडीएम शहपुरा द्वारा अपने वाहन से जिला अस्पताल लाया गया है। बताया गया कि एसडीएम समय सीमा की बैठक में डिंडौरी आ रहे थे। हादसे के बाद मौके पर लोगो की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। घायलों के जिला अस्पताल पहुंचते ही उनके स्वजन और परिचित जिला अस्पताल पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी, अस्पताल चौकी प्रभारी और पुलिस बल भी अस्पताल पहुंचा। घायलों के बयान दर्ज करने की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।

हादसे में यह हुए घायल

गुलान सिंह पुत्र हेमलाल परस्ते 37 वर्ष हंस नगर डिंडौरी

वीरेंद्र पुत्र रामलाल बर्मन 40 वर्ष वार्ड क्रमांक 5 किशोरी मोहल्ला डिंडौरी

बालेश्वर पुत्र सीता राम नामदेव उम्र 34 वर्ष गणेश मंदिर के पास वार्ड नंबर 6 डिंडौरी

प्रकाश दास पुत्र माया दास मानिकपुरी उम्र 42 वर्ष वार्ड नंबर 4 सिविल लाइन डिंडौरी

अजय पुत्र विष्णु कुमार अग्रवाल उम्र 58 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 8 नर्मदागंज

गिरीश राव पुत्र अमोल दास उम्र 49 वर्ष वार्ड नंबर 10 डिंडौरी

अंचल पुत्र वीरेंद्र नागेश 30 वर्ष देवरा तिराहा डिंडौरी

सीताराम पुत्र दादू लाल नागेश 39 वर्ष मोह गांव

तूफान वाहन चालक भीष्म कुमार पूत्र लाल दास बघेल, उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक तीन मुलैया टोला डिंडौरी

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Loving Newspoint? Download the app now