Next Story
Newszop

सैंजी गांव के आपदा पीड़ित परिवारों से मिले गढ़वाल सांसद

Send Push

पौड़ी गढ़वाल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के सैंजी गांव में हाल ही में आई आपदा के बाद गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी एवं उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

इस मौके पर सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि भूगर्भीय रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवारों का सुरक्षित विस्थापन किया जाएगा और उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी । डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्र में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा, राशन एवं गैस की व्यवस्था कर दी गई है, बिजली और पानी की व्यवस्था भी पूर्ण रूप से की जा चुकी है।

उन्होंने कहा की यदि किसी गर्भवती महिला को आवश्यकता होगी तो हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की जाएगी। कहा कि जो पुल आपदा में क्षतिग्रस्त हुआ है, उसे तीन दिन में आवाजाही के लिए तैयार कर दिया जाएगा।

पीड़ित परिवारों ने सांसद एवं मंत्री द्वारा की गई त्वरित आर्थिक एवं मानवीय सहायता के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा प्राकृतिक थी, लेकिन इस कठिन समय में जो सहयोग मिला है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इस दौरान सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि सासद निधि से जारी किए गए 10 लाख रुपये का उपयोग जरूरतमंद क्षेत्रों में ही किया जाए। मौके पर जिला प्रशासन की टीम एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

सांसद अनिल बलूनी एवं डॉक्टर धन सिंह रावत ने 16 पीड़ित परिवारों को मिले । आपदा पीड़ित पूर्व प्रधान विक्रम सिंह को गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी एवं धन सिंह रावत ने 1 लाख 30 हजार रुपए का चेक भी सौंपा ।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Loving Newspoint? Download the app now