—बरेका कॉलोनी का किया निरीक्षण
वाराणसी, 26 जून (Udaipur Kiran) । बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने गुरूवार को अपने सादगीपूर्ण नेतृत्व का परिचय देते हुए साइकिल चलाकर बरेका पश्चिम कॉलोनी का निरीक्षण किया। यह कार्य पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रभावशाली पहल रहा, बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जनजागरण का सशक्त संदेश भी बन गया। साइकिल रैली बरेका गोल्फ कोर्स से प्रारंभ होकर कॉलोनी के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए प्रशासन भवन पर समाप्त हुई। रैली के दौरान महाप्रबंधक ने कॉलोनी की सफाई, सड़क, फुटपाथ एवं अन्य संरचनात्मक स्थिति और रखरखाव का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया एवं आवश्यक सुधार के लिए संबंधित विभागों को त्वरित निर्देश दिए।
साइकिल सवारी के माध्यम से महाप्रबंधक ने यह स्पष्ट किया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए नेतृत्व स्तर पर भी व्यावहारिक पहल आवश्यक है। उन्होंने कहा कि “हरित भविष्य का मार्ग केवल विचारों से नहीं, हमारे व्यवहार से बनता है। जब हम स्वयं साइकिल चलाकर उदाहरण प्रस्तुत करेंगे, तभी समाज भी प्रेरित होगा।” उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों से आग्रह किया कि वे दैनिक जीवन में साइकिल जैसे पर्यावरण-अनुकूल साधनों को अपनाएं। इससे न केवल कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी, बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक प्रसन्नता और वायुमंडलीय स्वच्छता में भी सुधार होगा।
इस साइकिल रैली में बरेका के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इसमें महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त डी.के. मौर्या, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, सुरक्षा आयुक्त बी.के. मीणा, मुख्य विद्युत सर्विस इंजीनियर भारद्वाज चौधरी, सहायक सुरक्षा आयुक्त जे.पी. मौर्य, वरिष्ठ अभियंता अमित कुमार एवं जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों को डिजिटल प्रशिक्षण देना चाहिए: राज्यपाल
ग्रेटर नोएडा : हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला प्राधिकरण का बुल्डोजर, 30 हजार वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई
ITR 2025: टैक्स रिफंड ज्यादा पाने के चक्कर में मत करें ये गलती, वरना भुगतना पड़ेगा बड़ा नुकसान!
ईरान-पाकिस्तान से अफगानों की वापसी की प्रक्रिया जारी, 5 हजार से अधिक शरणार्थी परिवार लौटे वतन
मुंबई में अब एक भी अवैध लाउडस्पीकर नहीं, धर्मांतरण के खिलाफ कड़ा कानून जल्द : देवेंद्र फडणवीस