डिब्रूगढ़ (असम), 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य के लिए ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि की घोषणा की है।
ऑयल इंडिया लिमिटेड ने नमरूप के बोरहाट-1 कुएं में हाइड्रोकार्बन की उपलब्धता की खोज की है। इस कुएं में असम सरकार की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है, जो इस खोज को और भी ऐतिहासिक बनाती है।
मुख्यमंत्री सरमा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि इस उपलब्धि के साथ असम देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसकी सरकार प्रत्यक्ष रूप से तेल उत्पादक बनी है। यह खोज न केवल राज्य के तेल अन्वेषण प्रयासों को सफल बनाती है, बल्कि असम को राजस्व और रॉयल्टी से सशक्त करती है।
साथ ही, यह देश के लिए ऊर्जा की स्थायी आपूर्ति सुनिश्चित करने में भी सहायक सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री ने इस पल को असम के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।
——–
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
ENG W vs IND W 2025: इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में श्री चरणी के प्रदर्शन से खुश हुईं कप्तान हरमनप्रीत, बोलीं- WPL से हैं श्री पर…
गोगुंदा में टोल नाके पर पुलिस ने पकड़ी 1100 किलो चांदी, करोड़ों की तस्करी का खुलासा
झारखंड के मंत्री इरफान को कोर्ट से बड़ा झटका, सशरीर उपस्थिति से छूट की याचिका खारिज
सरकार की व्यवस्था से गदगद कांवड़ यात्री, बोले, कोई दिक्कत नहीं हुई
सान्या मल्होत्रा जल्द ही एक्शन कॉमेडी फिल्म में आएंगी बोल्ड रोल में नजर