बीकानेर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News). बीकानेर में ठेलेवाले की पिटाई मामले में आरोपी सोशल मीडिया स्टार बहनें ‘बीकानेर गर्ल’ और ‘बीकानेर क्वीन’ को आखिरकार जोरदार विरोध-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी हस्तक्षेप किया था.
सदर थानाधिकारी दिगपाल सिंह चारण ने बताया कि दोनों बहनों पर ठेलेवाले से मारपीट का आरोप है. मामले की जांच चल रही थी और दबाव बढ़ने पर दोनों बहनें खुद थाने पहुंचीं. फिलहाल इन्हें शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, बीकानेर में कथित ‘बीकानेर गर्ल’ और ‘बीकानेर शेरनी’ नाम से सोशल मीडिया पर सक्रिय युवती के खिलाफ कलेक्ट्रेट में बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे. आरोप है कि इस युवती ने अपने समर्थकों के साथ एक ठेलेवाले युवक को बेरहमी से पीटा और जान से मारने की कोशिश की. पीड़ित युवक की मां धरने पर बैठी है और उनके समर्थन में बड़ी संख्या में युवा भी शामिल हुए. आरोप है कि मोनिका नामक युवती ढोला मारू के सामने ठेले पर पहुंची और युवक को धमकाया. चाकू से जान से मारने की धमकी देने के बाद उसने फोन कर साथियों को बुलाया और युवक की जमकर पिटाई करवाई. घायल युवक का अब भी इलाज जारी है. बढ़ते दबाव और पुलिस की सख्ती देखते हुए दोनों बहनों ने थाने में सरेंडर कर दिया.
गौरतलब है कि इससे पहले भी ‘बीकानेर शेरनी’ के नाम से मशहूर मोनिका राजपुरोहित और उनकी बहन के साथ जोधपुर में मारपीट हुई थी. उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद मोनिका को जमकर ट्रोल भी होना पड़ा.
You may also like
दहेज लेने से दूल्हे ने` कर दिया माना, लेकिन नहीं माने ससुरालवाले और दिया इतना महंगा तोहफा
रब ने बना दी जोड़ी…` आगे पति तो पीछे पत्नी, स्कूटी में बैठ करते कांड, एक दिन कर दी सारी हदें पार, फिर तो…
ऐसा डॉक्टर, जिसने 6 करोड़` की रकम के लिए काट दिया अपना ही ये खास अंग! अब पड़ गए लेने के देने
सिर्फ 2 बूंद और गर्म` पानी से हो जाएगा चमत्कार मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म डॉक्टर भी देख रह गए दंग
व्हेल मछली की उल्टी ने` गरीब मछुआरों को बनाया करोड़पति, रातोंरात लगी 11 करोड़ की लॉटरी