सोनीपत, 8 अप्रैल . सोनीपत नगर निगम मेयर राजीव जैन ने मंगलवार को अनाज मंडी का
दौरा कर गेहूं खरीद प्रक्रिया का निरीक्षण किया. उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड, भारतीय
खाद्य निगम (एफसीआई) और हैफेड के अधिकारियों से खरीद व गेहूं उठान की व्यवस्थाओं की
जानकारी ली. मशीन से गेहूं की नमी जांच भी करवाई. मंडी प्रधान पवन गोयल और मार्केटिंग
बोर्ड के पूर्व वाइस चेयरमैन संजय वर्मा के साथ व्यापारियों से बैठक कर उनकी समस्याएं
सुनीं.
ढुलाई ठेकेदार सतीश माथुर ने एफसीआई गोदाम के सामने सड़क पर
डिवाइडर के कारण बड़े ट्रकों के मुड़ने में दिक्कत की शिकायत की. मेयर ने लोक निर्माण
विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रशांत कौशिक से बात कर इसका समाधान करवाने के निर्देश
दिए. आढ़तियों ने मंडी के जर्जर शेड नंबर एक को नया बनाने, पीने के मीठे पानी की व्यवस्था
और टूटी चारदीवारी की मरम्मत की मांग उठाई. राजीव जैन ने मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी
अभियंता नवनीत सैनी को फोन कर इन समस्याओं के निदान के लिए कहा. सैनी ने बताया कि
4 करोड़ 60 लाख रुपये का निर्माण कार्यों का एस्टीमेट मुख्यालय को भेजा जा चुका है.
मेयर ने मार्केटिंग बोर्ड को मीठे पानी की सप्लाई के लिए नगर
निगम में आवेदन भेजने को कहा, ताकि निगम अधिकारियों से चर्चा कर व्यवस्था की जा सके.
बैठक में प्रदीप बंसल, प्रवीण गोयल, रमेश जैन, महावीर जैन, पवन बंसल, टीनू कुच्छल,
अशोक गुप्ता, वेदपाल, महेंद्र रोहिल्ला, संजय सहारा, अनुज गर्ग, मुकेश गुप्ता, विनोद
गर्ग सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
New KTM 250 Duke Set to Launch by End of 2025 – Check Full Specs, Features, and Price
सीतापुर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
सहारनपुर : पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, गिरफ्तार
हत्या का आरोपित जमानत पर बाहर : देशी पिस्टल और देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार
जालौन : सुसाइड नाेट लिख कर वृद्ध ने तालाब में कूदकर दी जान