हल्द्वानी, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा शुल्क व आवेदन जमा होने शुरू हो गए हैं। इसके लिए संस्थागत परीक्षार्थी 31 जुलाई और व्यक्तिगत परीक्षार्थी 14 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।
बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी के अनुसार जो परीक्षार्थी वर्ष 2025 की प्रथम सुधार परीक्षा में भाग ले रहे हैं, उनसे अभी परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। सुधार परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद ऐसे छात्रों को आवेदन करने के लिए अलग से अवसर दिया जाएगा।
सचिव ने सभी विद्यालयों से समय पर आवेदन पूरे करने लिए कहा है, जिससे विलंब शुल्क से बचा जा सके। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरी करनी होगी।
हाईस्कूल परीक्षा शुल्क:
-संस्थागत परीक्षार्थी 200 रुपये
-व्यक्तिगत परीक्षार्थी 600 रुपये
-अंकपत्र शुल्क : 10 रुपये प्रति परीक्षार्थी
-अग्रसारण शुल्क : 10 रुपये प्रति परीक्षार्थी
-केवल एक विषय देने पर : 150 रुपये
-विलंब शुल्क : 150 रुपये प्रति परीक्षार्थी
-आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जुलाई 2025
-विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि : 24 अगस्त 2025
इंटरमीडिएट परीक्षा शुल्क:
-संस्थागत परीक्षार्थी : 350 रुपये
-व्यक्तिगत परीक्षार्थी : 700 रुपये
-अंकपत्र शुल्क : 10 रुपये प्रति परीक्षार्थी
-अग्रसारण शुल्क : 10 रुपये प्रति परीक्षार्थी
-केवल एक विषय देने पर : 150 रुपये
-प्रवर्जन प्रमाणपत्र शुल्क : 50 रुपये
-विलंब शुल्क : 150 रुपये प्रति परीक्षार्थी
-आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जुलाई 2025
-विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि : 24 अगस्त 2025
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
'जैकफ्रूट डे' विशेष : पाचन तंत्र के लिए वरदान है कटहल, रक्तचाप को भी करता है नियंत्रित
Shubman Gill ने इंग्लैंड की धरती पर में रच दिया इतिहास, कोहली को भी पिछे छोड़ रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी
जैसलमेर में सेना का युद्धस्तरीय अभ्यास: सिर्फ 15 मिनट में नहर पर तैयार किया पुल, लैंडमाइंस हटाकर दुर्गम क्षेत्र में बनाया रास्ता
ENG VS IND: जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट से दिया गया आराम, स्टुअर्ट ब्रॉड ने जताई नाराजगी
Jio BlackRock का NFO मिस कर दिया? कोई बात नहीं! इस तरीख से मिलने वाला है दूसरा मौका; MyJio में भी निवेश का ऑप्शन