सोनीपत, 12 मई . सोनीपत के बहालगढ़ थाना क्षेत्र स्थित एक वर्कशॉप में दो ट्रक
चालकों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.
झगड़े में एक चालक गंभीर रूप से
घायल हो गया और पैसे लूटे जाने की शिकायत भी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज
कर जांच शुरू कर दी है.
गांव गौरहड़ निवासी ट्रक चालक जोगिंदर ने पुलिस को दी शिकायत
में बताया कि वह सोमवार सुबह अपने ट्रक की मरम्मत के लिए बहालगढ़ स्थित भारत वांज डिगरा
ट्रैकिंग वर्कशॉप गया था.
उसी समय कंसाला निवासी नरेश खोखर भी वहां पहुंचा, जो शराब
के नशे में था. नरेश जबरन जोगिंदर के ट्रक में घुस आया और टाई रॉड से मारपीट शुरू कर
दी.
जोगिंदर का आरोप है कि नरेश ने उसे ट्रक से नीचे खींचकर पीटा
और 48 हजार रुपये छीन लिए.
वर्कशॉप कर्मियों ने बताया कि दोनों को उनके परिचित इलाज के लिए ले गए हैं.
घायल जोगिंदर
का इलाज बीपीएस खानपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. एएसआई ने अस्पताल जाकर डॉक्टर की
अनुमति से जोगिंदर की शिकायत व मेडिकल रिपोर्ट ली. पुलिस
ने शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बहालगढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया है.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
क्या नोएडा में एक्सपायर वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल? NCR के इन 19 जिलों के लिए आया आदेश
सोना खरीदने का बंपर मौका, 10 महीनों में सबसे बड़ी गिरावट, अब कितने हो गए दाम?
Accident Video: तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर, सवारियां उछल कर गिरी 100 मीटर दूर, दर्दनाक वीडियो
पंजाब : युद्धविराम के बाद बरनाला के बाजारों में लौटी रौनक, लोगों के चेहरे पर राहत
बिहार : मोतिहारी के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम