Top News
Next Story
Newszop

छत्तीसगढ़ से गया जा रही बस मारकुंडी घाटी में पलटी, 25 श्रद्धालु घायल

Send Push

सोनभद्र, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh से 65 श्रद्धालुओं को लेकर Prayagrajहोते हुए गया जा रही बस सोनभद्र जिले के मारकुंडी घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 25 श्रद्धालु घायल हो गए. जिसमें एक महिला का पैर कट गया और दूसरे व्यक्ति के हाथ की उंगली कट गयी.

Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने जनपद में हुए सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

इस सम्बंध में Police क्षेत्राधिकारी नगर डाॅ. चारू द्विवेदी ने Friday को बताया कि छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला के कवर्धा गांव के 65 श्रद्धालु डबल डेकर बस पर सवार होकर Prayagrajहोते हुए गया के लिए निकले थे. जिले के वैष्णो मंदिर डाला पर रूकी थी, जहां पर बस के सभी स्टॉफ व Passengers ने खाना खाया. उसके बाद सभी यात्री बस में बैठकर Prayagrajके लिए निकले थे. शाम साढ़े चार बजे बस जैसे ही मारकुंडी घाटी पहुंची, तभी एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने पर सवारियों में अफरा—तफरी मच गई. घटना की सुचना पर राबर्ट्सगंज कोतवाल व एडीशनल एसपी Police फोर्स के साथ मौके पहुंचे. Police ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया.

Police क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि इस हादसे में एक महिला यात्री का पैर और एक की हाथ की उंगली कट गई है. बाकी यात्री खतरे से बाहर हैं.

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now