सोनीपत, 17 मई . सोनीपत पुलिस ने शनिवार की रात मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया. जिसे पुलिस की निगरानी में भर्ती कराया गया है. यह कार्रवाई एक दुकानदार की हत्या के
मामले में हुई, जिसे पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया था.
सोनीपत पुलिस की एंटी गैंगस्टर
यूनिट और बहालगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
किया. इनमें एक आरोपी सूरज, उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का निवासी है, वर्तमान में
वह ककरोई रोड स्थित किराये के मकान में रह रहा है . पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सूरज
के पांव में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके साथी
की पहचान प्रिंस के रूप में हुई है.
दो दिन पहले सब्जी मंडी के गेट
के सामने दुकानदार राहुल और उसके साथी सुरजीत पर अज्ञात बदमाशों ने गोली चलाई थी, जिसमें
राहुल की मृत्यु हो गई थी, जबकि सुरजीत घायल हुआ था.
प्राथमिक जांच में पता चला कि उत्तर
प्रदेश में कुताना में लगभग एक साल पहले जमीनी विवाद के चलते राहुल और उसके भाई रिंकू
का आरोपी सूरज के पिता के साथ झगड़ा किया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी
किसी वाहन को लूटने की योजना बना रहे हैं. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी
की, तो सूरज ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी फायरिंग में वह घायल हुआ और दोनों आरोपियों
को मौके से पकड़ लिया गया. मौके से पुलिस ने एक बैग बरामद
किया, जिसमें 32 बोर की पिस्तौल, अतिरिक्त मैगजीन और 12 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं.
पुलिस मामले की अभी जांच कर रही है.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
उत्तरकाशी में ओलावृष्टि से काश्तकारों की खड़ी फसल काे भारी नुकसान
Zaid Hamid: हम इलाके के बदमाश हैं, तुर्की को देंगे न्यूक्लियर प्रोटेक्शन... लाल टोपी जैद हामिद ने उगला जहर, निशाने पर भारत
VIDEO: गेंदबाज़ नहीं, इस बार बल्लेबाज़ बुमराह का जलवा, नेट्स में लगाए तूफानी शॉट्स
साइबर ठगी के जरिएपाकिस्तान पहुंचे भारत के 15 करोड़ रूपए! असम STF ने डीग से दबोचा मास्टरमाइंड, देश की सुरक्षा पर बड़ा सवाल
15 जून को नीट-पीजी परीक्षा