Next Story
Newszop

जींद : शराब ठेकेदार हत्याकांड में एक गिरफ्तार

Send Push

जींद, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना सदर जींद टीम ने गांव खरकरामजी में शराब ठेकेदार बिंद्र की हत्या के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान कमल उर्फ कमली वासी गांव सहानपुर जिला जींद के रुप में हुई है।

गत 20 जून को गांव खरकरामजी निवासी शराब ठेकेदार विरेंद्र उर्फ बिंद्र की शुक्रवार शाम को उस समय कार सवार बदमाशों ने अंधाधुध फायरिंग कर हत्या कर दी थी, जब वह शराब ठेके पर बैठा हुआ था। विरेंद्र ने भाग कर जान बचाने की कोशिश भी की, लेकिन बदमाश पीछा करते रहे और गोलियां बरसाते रहे, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

बाद में शराब ठेकेदार वीरेंद्र उर्फ बिंद्र की गोलियां मार कर हत्या करने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हुई है। जिसमें गैंगस्टर रोहित गोदारा तथा गोल्डी बराड़ ने हत्या करवाने की जिम्मेवारी ली थी। सदर थाना पुलिस ने वीरेंद्र हत्याकांड में गांव नगूरां निवासी राकेश मिड्ढा, गांव साहनपुर निवासी दीपेंद्र राठी, गांव खरकरामजी निवासी अजय उर्फ नीलमा, कमल उर्फ कमली, कर्मपाल, सुमित समेत आठ को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

शनिवार को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सदर जींद महिला उपनिरीक्षक पूजा ने बताया कि बिंद्र की हत्या के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Loving Newspoint? Download the app now