मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने किया मेडिकल स्टोर दवा दोस्त का उद्घाटन
मुरादाबाद, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद रेल मंडल के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने मेडिकल स्टोर दवा दोस्त का उद्घाटन किया। यह मेडिकल स्टोर 24×7 अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। इसके अलावा शीघ्र ही मंडल के बरेली, देहरादून एवं हरिद्वार स्टेशन पर भी मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया जाएगा।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि गुरुवार शाम को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया। सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि यह मेडिकल स्टोर दवा दोस्त के नाम से रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में स्थापित किया गए है। रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले रेल यात्रियों एवं नगर क्षेत्र की जनता को इस मेडिकल स्टॉल का लाभ प्राप्त होगा। यह मेडिकल स्टोर 24×7 अपनी सेवाएं प्रदान करेगा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
Cleaning Tips: टॉयलेट की सफाई में काम आएंगी एक्सपायर हो चुकी दवाइयां, ऐसे करें इस्तेमाल तो सीलन की बदबू होगी दूर
भारतीय उद्योग परिसंघ ने युवाओं को सशक्त बनाने और एमएसएमई को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान की सराहना की
समय में पीछे जाकर डॉ. द्वारकानाथ कोटनीस के जीवन में झांके
महाराष्ट्र-हरियाणा से आए सरपंचों ने कहा-पीएम मोदी को लालकिले के प्राचीर से सुनकर गर्व महसूस हुआ
बीजिंग : छोटे से खत में देश और परिवार के प्रति प्रेम का संदेश