फारबिसगंज/अररिया, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अररिया जिले के विभिन्न प्रखंडों में ‘खेल सप्ताह’ का आयोजन किया गया। नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को खेलों और अन्य गतिविधियों के माध्यम से प्रोत्साहित करना था। इसी कड़ी में आज नरपतगंज, फारबिसगंज और पलासी प्रखंडों के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, म्यूजिकल चेयर के साथ-साथ क्विज़, पेंटिंग, गायन, नृत्य और कविता जैसी गतिविधियां भी शामिल थीं।
कार्यक्रम के बाद विजेता बच्चियों को पुरस्कृत किया गया। उन्हें ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ (BBBP) का लोगो लगे बैग, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतलें, मैडल, कैप और टी-शर्ट वितरित किए गए। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को नाश्ता भी दिया गया। इस अवसर पर बच्चियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और स्वागत गान से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक, जिला हब के सभी कर्मी, वन स्टॉप सेंटर (OSC) के कर्मी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका और कस्तूरबा की शिक्षिकाएं मौजूद थीं।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
You may also like
डरपोक हैं मोदी, ट्रंप के एक फोन पर 5 घंटे में पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' रोक दियाः राहुल गांधी
Snapdragon 7 Gen 4 के साथ Vivo V60 5G, गेमिंग लवर्स को होगा निराशा या मिलेगा सरप्राइज?
मोदी सरनेम पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी के विरुद्ध पहली गवाही दर्ज
अनूपपुर: खेल अनुशासन,मेहनत और आत्मविश्वास का प्रतीक है, हमारा गौरव हैं प्रदेश के खिलाड़ी- अपर कलेक्टर
धन बल नहीं, विश्वास और विकास के प्रति समर्पण से मिली भाजपा को जीत : महेंद्र भट्ट