– निवेशकाें के लिए नई रणनीति पर विचार कर रही याेगी सरकार- नई दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में खुलेंगे इन्वेस्ट यूपी के कार्यालय
लखनऊ, 18 अप्रैल . योगी सरकार निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए अब एक नई रणनीति पर विचार कर रही है. इसके तहत योगी सरकार देश के तीन मेट्रो सिटी क्रमश: नई दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में इन्वेस्ट यूपी के कार्यालयों की स्थापना की तैयारी में है. इसका उद्देश्य निवेशकों के साथ सीधा संवाद स्थापित करना, उनकी समस्याओं का समाधान करने के साथ ही प्रदेश की निवेश नीति व उपलब्धियों को प्रस्तुत करना होगा.
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच का ही नतीजा है कि उत्तर प्रदेश न केवल एक सशक्त आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है, बल्कि ‘विकसित भारत 2047’ की दिशा में भी एक सशक्त भूमिका निभा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्णय प्रदेश को एक निवेश का हब बनाने की दिशा में निर्णायक साबित होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने हाल ही में एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा था कि देश के विभिन्न शहरों में इन्वेस्ट यूपी के ऑफिस को स्थापित करने का उद्देश्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देना है. इन्वेस्ट यूपी के माध्यम से हम निवेशकों की समस्याओं का समाधान करेंगे और उन्हें प्रदेश के व्यापारिक माहौल से परिचित कराएंगे. हमारी सरकार हरसंभव प्रयास करेगी ताकि निवेशक यूपी को एक प्राथमिक गंतव्य के रूप में देखें.
उल्लेखनीय है कि योगी सरकार देश के इन तीन शहरों में इन्वेस्ट यूपी का ऑफिस स्थापित कर एक ऐसा नेटवर्क बनाना चाहती है, जिससे प्रदेश को निवेशकों के लिए और भी अधिक सुलभ तथा आकर्षक बनाया जा सके. इससे न केवल निवेश बढ़ेगा, बल्कि लाखों रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. योगी सरकार का यह फैसला प्रदेश को निवेश का हब बनाने की दिशा में निर्णायक साबित होगा.
इन्वेस्ट यूपी कार्यालय से यह होंगे फायदेइन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों का कहना है कि योगी सरकार का मानना है कि नई दिल्ली में इन्वेस्ट यूपी का कार्यालय केंद्र सरकार, विदेशी दूतावासों, उद्योग संगठनों तथा निवेशकों के लिए एक सशक्त संपर्क केंद्र बनेगा. वहीं, मुंबई का कार्यालय वित्तीय संस्थानों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों और निजी निवेशकों को प्रदेश की परियोजनाओं से जोड़ने का काम करेगा. साथ ही बेंगलुरु का कार्यालय टेक्नोलॉजी से संबंधित कंपनियों, स्टार्टअप्स और नवाचार के क्षेत्र में कार्यरत निवेशकों को आकर्षित करेगा. इन कार्यालय की स्थापना से प्रदेश में निवेश की बढ़ती प्रवृत्तियों के साथ-साथ नॉलेज आधारित उद्योगों का विस्तार होगा, जो प्रदेश को देश में औद्योगिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएगा. योगी सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे इन प्रयासों का ही असर है कि उत्तर प्रदेश अब देश के टॉप इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन्स में गिना जाने लगा है.
/ दिलीप शुक्ला
You may also like
YouTube Music Rolls Out 'Consistent Volume' Feature on Android and iOS
मुस्तफ़ाबाद में इमारत ढहने से चार की मौत, बीजेपी विधायक बोले- 20 की जगह में 100 घर बसेंगे तो हादसे होंगे
UAE Makes Headway in Accessing US AI Chips Following $1.4 Trillion Investment Pledge
यूपीआई पर GST लगाने की खबरें बेबुनियाद, वित्त मंत्रालय ने बताया 'झूठा प्रचार'
PL 2025: 18 करोड़ के इस खिलाड़ी ने तोड़ डाला ये बड़ा रिकॉर्ड, पंजाब के लिए कर डाला.....