Next Story
Newszop

सोनीपत: रोहिंग्यों व बांग्लादेशियों की जांच की मांग पर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Send Push

सोनीपत, 2 मई . सोनीपत जिला के खरखौदा जिला पार्षद

मनजीत उर्फ भोला व उनके साथियों ने शुक्रवार को खरखौदा एसडीएम डॉ. निर्मल नागर को ज्ञापन

सौंपा. उन्होंने बताया कि उनका संगठन जेएससार ग्रुप लगातार स्थानीय स्तर पर जांच करता

रहता है.

ज्ञापन में बताया गया कि बरोना

रोड, सांपला रोड, कुलदीप नगर व खरखौदा के अन्य क्षेत्रों में अवैध रूप से रोहिंग्या

और बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं. ये लोग सरकारी जमीन, फुटपाथ और नगरपालिका की भूमि

पर अवैध टेंट लगाकर बसे हुए हैं और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज भी बनवा रहे हैं. मनजीत

व उनके सहयोगियों की मांग है कि इस विषय पर एक कमेटी गठित कर जल्द से जल्द जांच करवाई

जाए, ताकि किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो. इस अवसर पर सतीश, मनोज, सुमित, विनोद,

सचिन, पवन, नवीन सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे.

—————

शर्मा परवाना

Loving Newspoint? Download the app now