जगदलपुर, 25 मई . भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव ने आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 122 संस्करण शहर के सदर वार्ड में बूथ क्रमांक 107 में कार्यकर्ताओं, वार्डवासियाें व गणमान्य नागरिकों के साथ सुना . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम पर गर्व करते हुये आपरेशन सिन्दूर को बदलते भारत की तस्वीर व अदम्य साहस, संकल्प का प्रतीक बताया . भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के द्वारा देश की 140 करोड़ जनता से सीधे संवाद स्थापित करते हैं . आज समूचा देश व समस्त देशवासी आपरेशन सिन्दूर की सफलता से गर्वित हैं, और भारतीय सेना का सारा देश अभिनंदन कर रहा है . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा है कि भारतीय सेना ने अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हुये आपरेशन सिन्दूर से भारत का सिर ऊंचा किया . भारत का संकल्प आतंक को समूल समाप्त करना है और आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. उन्हाेने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में बदलते बस्तर का जिक्र करते हुये दंतेवाड़ा जिले के छात्र-छात्राओं द्वारा 10वीं-12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन की सराहना की . यह हम सभी बस्तर वासियों के लिये गौरव की बात है. छत्तीसगढ़ सहित हमारा बस्तर नितदिन विकास की ओर अग्रसर हो रहा है. आज मन की बात कार्यक्रम के श्रवण के दौरान निगम अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य संजय विश्वकर्मा, नरेंद्र जैन, गोदावरी साहू, राजकुमार तम्बोली सहित कार्यकर्ताओं व नागरिक उपस्थित रहे.
—————
/ राकेश पांडे
You may also like
IPl 2025 : CSK के लिए 2026 में वापसी करेंगे धोनी ? आ गया माही का जवाब...
SRH vs KKR, Top 10 Memes: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद उभरते खतरों से मुकाबले को सतर्क रहें तीनों सेनाएं : सीडीएस
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया सीहोर की बेटी कावेरी ने देश का नाम रोशन
दिल्ली में क्लासेन और हेड का तूफान, उड़ गई केकेआर की टीम, जाते-जाते जीत गई सनराइजर्स हैदराबाद