कोकराझाड़ (असम), 18 मई . बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) की राजधानी कोकराझाड़ के मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित नवनिर्मित मछली बाजार भवन को रविवार को ग्राहकों और विक्रेताओं के लिए खोल दिया गया.
करीब एक करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से कोकराझाड़ नगरपालिका द्वारा निर्मित इस आधुनिक सुविधा युक्त माछ बाजार भवन का उद्घाटन बीटीआर के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोरो ने मंगल-उरुली और शंखध्वनि के साथ आध्यात्मिक वातावरण में किया.
इस अवसर पर प्रमोद बोरो ने मीडिया से कहा कि कोकराझाड़ शहर को समग्र रूप से सुंदर बनाने के साथ-साथ आवश्यक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए मास्टर प्लान इसी बीच तैयार कर लिया गया है.
कार्यक्रम में प्रमोद बोरो के साथ बीटीआर के नगर विकास विभाग के कार्यकारी सदस्य सैखोंग बसुमतारी, कोकराझाड़ नगरपालिका की अध्यक्ष प्रतिभा ब्रह्म और बीटीसी नगर विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी लंकेश्वर वारी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.
——————
/ श्रीप्रकाश
You may also like
लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख आतंकवादी रजाउल्लाह निजामानी की पाक में गोली मारकर हत्या, 2006 में RSS मुख्यालय पर हमले...
चूहों की अद्भुत टीम ने 7 साल का काम 2 दिन में पूरा किया
उत्तर प्रदेश में केवल राष्ट्रवाद और विकासवाद चलेगा : स्वतंत्र देव सिंह
अकांशा रंजन कपूर की नई वेब सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' को मिल रहा है जबरदस्त प्यार
RR vs PBKS, Top 10 Memes: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़