-सिसाना की बेटी रितिका ने एशियन
बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण
सोनीपत, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । खरखौदा
क्षेत्र के सिसाना गांव की बेटी रितिका दहिया ने बैंकॉक में आयोजित एशियन अंडर-22 बॉक्सिंग
चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर देश और हरियाणा का नाम रोशन किया। उनकी इस ऐतिहासिक
उपलब्धि पर रविवार को गांव सिसाना में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गांव की
गलियों को झंडों और बैनरों से सजाया गया और दयानन्द वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में
सैकड़ों खेल प्रेमी शामिल हुए।
समारोह
में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने कहा कि हरियाणा की बेटियाँ आज खेलों के
अंतरराष्ट्रीय मंच पर ध्वज फहरा रही हैं और रितिका की जीत ने प्रदेश की पहचान को और
मजबूत किया है। राई विधायक कृष्णा गहलावत ने रितिका को गोल्डन गर्ल कहकर आशीर्वाद दिया।
उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग जैसे कठिन खेल में रितिका ने अनुशासन और लगन का उदाहरण प्रस्तुत
किया है। खरखौदा विधायक पवन ने कहा कि रितिका जैसी खिलाड़ी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा
हैं और उनकी मेहनत साबित करती है कि गांव की मिट्टी में भी सोना छिपा है। मुख्यमंत्री
के ओएसडी वीरेंद्र दहिया ने कहा कि रितिका की इस सफलता ने सिसाना ही नहीं बल्कि पूरे
हरियाणा को गौरवान्वित किया है और प्रदेश सरकार हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़ी है।
समारोह
में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। स्थानीय कलाकारों ने हरियाणवी लोकगीतों और
देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां दीं। जैसे ही रितिका मंच पर पहुंचीं, तालियों की गड़गड़ाहट
से पंडाल गूंज उठा। रितिका ने भावुक होते हुए कहा कि यह स्वर्ण पदक उनके गांव, कोच
और समर्थकों को समर्पित है। उन्होंने अपने माता-पिता और गांव वासियों का आभार जताया।
कार्यक्रम
में हरपाल ढांडा, अर्जुन अवार्डी दीपक हूडा, कुलदीप दहिया, सुरेन्द्र बानिया, नरेश
दहिया, जग्गी प्रधान, कोच ओमप्रकाश दहिया, जयपाल प्रधान, सुरेश दहिया, ईश्वर, आनंद
प्रधान, रणदीप गोशाला प्रधान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। रितिका दहिया की इस उपलब्धि
ने साबित कर दिया कि हरियाणा की बेटियाँ मेहनत और सही मार्गदर्शन से अंतरराष्ट्रीय
स्तर पर चमक सकती हैं। उनकी सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए एक नई प्रेरणा है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
अनूपपुर: अमरकंटक जवाहर नवोदय विद्यालय के 9वीं के छात्र ने लगाई फासी
सिवनीः सिवनी पुलिस की गुंडा परेड, अवैध कार्यों में संलग्न 80 से अधिक आरोपितों की परेड कराई गई
ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या मामला : राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, यूपी पुलिस को 3 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश
सैयदा हमीद के 'बांग्लादेशी प्रेम' पर भाजपा का हमला, कहा- अपने घर में क्यों नहीं रख लेतीं
डाक विभाग ने 'लालबागचा राजा' के नाम विशेष पोस्टकार्ड जारी किया, मंडल ने जताया गर्व