देहरादून, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा शहरी क्षेत्र में अनियंत्रित और अवैध निर्माण गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज एक व्यापक ध्वस्तीकरण और सीलिंग अभियान चलाया गया। देहरादून और ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्रों में की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर के नियोजित विकास को सुनिश्चित करना और अवैध निर्माणकर्ताओं को स्पष्ट संदेश देना है कि नियमों की अनदेखी अब किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी।
मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने आज ऋषिकेश (बीरभद्र रोड, न्यू आवास विकास कॉलोनी) में दुष्यंत सेठी द्वारा हरि रेजीडेंसी निकट भरत विहार में अवैध रूप से निर्मित बहुमंजिला भवन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। देहरादून (रूपनगर बद्रीपुर) में आशोक कुकसाल द्वारा लगभग 05 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया।
वहीं छिदरवाला में भूषण कुमार द्वारा किए गए अवैध व्यावसायिक निर्माण पर कार्रवाई करते हुए स्थल को सील किया गया। ऋषि विहार, देहरादून में नज़ीर अहमद द्वारा किए गए अवैध व्यावसायिक निर्माण को संयुक्त सचिव श्री गौरव चटवाल के आदेशानुसार सील किया गया।
—————–
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
Jokes: गर्लफ्रेंड: मेरा मोबाइल माँ के पास रहता है, बॉयफ्रेंड: अगर पकड़ी गई तो? गर्लफ्रेंड: तुम्हारा नंबर..., पढ़ें आगे
Diamond Heist Of Crores: सूरत में शातिर चोरों ने इस तरह पार कर दिए 25 करोड़ के हीरे!, सीसीटीवी कैमरे तोड़े और डीवीआर भी साथ ले गए
WBJEE 2025 रिज़ल्ट में देरी और NEET UG काउंसलिंग ठप, छात्रों में गुस्सा
कागज वाला आधार कार्ड हुआ पुराना, UIDAI से केवल 50 रुपये में मंगवाएं PVC आधार कार्ड, जानें क्या हैं इसके फायदे
पुणे जिले में रेड अलर्ट, नदी किनारे रहने वालों से सतर्क रहने की अपील