नई दिल्ली, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी में सक्रिय एक अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,053 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त सफेद रंग की एक मारुति सुजुकी बलेनो कार भी जब्त की है।
पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बदायूं जिले (उप्र) से ड्रग्स की एक बड़ी खेप दिल्ली लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने प्रवेश चंद्र अस्पताल के पास जाल बिछाया। मौके पर पहुंची सफेद बलेनो कार से ड्रग्स डील करते हुए दो तस्करों अनस खान और सुधीर कुमार उर्फ रितिक को हिरासत में लिया।
उनकी तलाशी में 527 ग्राम और 526 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस अधिकारी के अनुसार बरामद हेरोइन की कुल मात्रा 1,053 ग्राम है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ से ज्यादा आंकी गई है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह बदायूं (उप्र) के निवासी अवनीश से हेरोइन की खेप मंगवाता था। इसके बाद अनस खान और सुधीर कुमार उसे दिल्ली और एनसीआर में वितरित करते थे। अनस खान इस नेटवर्क का मुख्य संचालक था जबकि सुधीर कुमार लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी का काम देखता था।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
'फेमस' होटल में मिली मक्खी, मालिक का बेशर्मी भरा जवाब सुनकर जनता आगबबूला
Jurassic World: Rebirth ने पहले सोमवार को कमाए 4.25 - 4.75 करोड़ रुपये
ढाबे पर प्याज से बना खाना परोसे जाने पर भड़के कांवड़िए, पुलिस ने बंद कराया ढाबा
डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन पर विवाद, मोहर्रम के दिन भाजपा नेता शम्सी आज़ाद को मंच से उतारा गया
मनरेगा कार्यो की जांच में दोषी पाये जाने वाले अधिकारी के विरूद्ध होगी कार्रवाई : सभापति