– सत्र के दौरान कुल 05 सरकारी विधेयक सदन ने पारित किए
गांधीनगर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । 8-9 सितंबर तक पंद्रहवीं गुजरात विधानसभा के सातवें सत्र के दौरान सदन की कुल 03 बैठकें हुईं। सत्र के दौरान विधानसभा ने कुल 15 घंटे 56 मिनट काम किया। इस दौरान कुल 53 सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया। सत्र के दौरान कुल 07 स्वर्गीय महानुभावों के निधन पर सदन में शोक-संदर्भ किए गए और पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी के सम्मान में सदन को स्थगित रखा गया। साथ ही गुजरात विधानसभा की परंपरा अनुसार विधानसभा की पहली मंजिल पर स्थित पोडियम पर स्व. पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। उक्त अनावरण समारोह में मुख्यमंत्री, अध्यक्ष, स्व. विजयभाई रूपाणी के परिवारजन तथा विधायकगण सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि सत्र के दौरान सदन में मौखिक उत्तरों हेतु कुल 1225 तारांकित प्रश्नों के उत्तर प्रस्तुत किए गए, जिनमें से कुल 29 प्रश्नों पर सदन में मौखिक चर्चा हुई। इस दौरान कुल 149 अतारांकित प्रश्न प्राप्त हुए और गुजरात विधानसभा के नियम–87(क) के अंतर्गत 63 अतारांकित प्रश्नों की सूची पटल पर रखी गई। सत्र के दौरान कुल 05 सरकारी विधेयक सदन ने पारित किए।
9 सितंबर को सदन में मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री को अभिनंदन प्रेषित करने” संबंधी सरकारी प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया तथा वित्तमंत्री कनुभाई देसाई द्वारा “जी.एस.टी. दरों के जनहितैषी सुधारों के लिए प्रधानमंत्रीजी को अभिनंदन प्रेषित करने” संबंधी सरकारी प्रस्ताव भी बिना विरोध के स्वीकार किया गया। सत्र के अंतिम दिन यानी आज गुजरात विधानसभा के नियम–102 के अंतर्गत “वोकल फॉर लोकल” संबंधी अंतिम दिन के प्रस्ताव पर चर्चा हुई।
सत्र के दौरान कुल 01 प्वाइंट ऑफ ऑर्डर का मुद्दा प्रस्तुत किया गया। गुजरात विधानसभा के नियम–44 के अंतर्गत सार्वजनिक महत्व के विषय पर कृषि मंत्री द्वारा सदन में वक्तव्य दिया गया। सत्र के दौरान कुल 07 समितियों की बैठकें हुईं और विभिन्न समितियों की कुल 09 रिपोर्टें सदन के पटल पर रखी गईं।
संविधान तथा प्रचलित कानूनों के प्रावधानों के अंतर्गत बोर्ड/कॉर्पोरेशनों की कुल 23 रिपोर्टें सदन के पटल पर रखी गईं। वर्तमान सत्र के दौरान छठे सत्र में विधानसभा द्वारा पारित और जिन्हें राज्यपाल की स्वीकृति प्राप्त हुई है, ऐसे 06 विधेयक विधानसभा पटल पर रखे गए। इसके अतिरिक्त 06 अधिसूचनाएं, 02 अध्यादेश तथा 01 गारंटी पत्रक और निरीक्षक, स्थानीय निधि लेखों के वर्ष 2016-17 तथा 2017-18 के नगरपालिकाओं के ऑडिट रिपोर्ट, वर्ष 2023-24 के लिए राज्य की वित्तीय स्थिति पर ऑडिट रिपोर्ट, भवन और अन्य निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण संबंधी मार्च 2022 को समाप्त वर्ष की रिपोर्ट और गुजरात में जिला खनिज निधि ट्रस्ट सहित प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के कार्यान्वयन पर परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट आज सदन के पटल पर रखी गई। सत्र के दौरान राज्य से लगभग 4016 दर्शकों ने सदन की कार्यवाही देखी।
अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी ने बुधवार को विधानसभा की वित्तीय एवं गैर-वित्तीय सभी समितियों की अवधि पंद्रहवीं गुजरात विधानसभा के आठवें सत्र तक बढ़ाने की घोषणा की।
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
बांग्लादेश: ढाका यूनिवर्सिटी में जमात-ए-इस्लामी की बड़ी जीत से क्या संकेत?
मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव 12वीं बोर्ड के टॉपर 7832 विद्यार्थियों को देंगे स्कूटी का उपहार
Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने पहले मैच में बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड, यूएई को दी शिकस्त
पद्मश्री श्रीनाथ खंडेलवाल की दुखद कहानी: परिवार की अनदेखी और अंतिम संस्कार की विडंबना
राजस्थान में विकास की नई पहचान! तैयार हुआ दूसरा सबसे बड़ा हैंगिंग ब्रिज, जल्द प्रधानमंत्री कर सकते है जनता को समर्पित