रायपुर, 29 अप्रैल . एक बटनदार स्प्रींगदार स्टील का चाकू एवं एक लोहे का धारदार खुखरीनुमा चाकू के साथ दो आरोपितों को पुलिस ने दबोचा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 29 अप्रैल मंगलवार को थाना गुढियारी क्षेत्रांतर्गत सीएसईबी गेट के पास एवं सीएसईबी गेट केनाल रोड गुढियारी में अलग अलग जगहो में चाकू लेकर लोगों को डराते धमकाते हुए आतंकित करते अजीत बंजारे एवं नयन ठाकुर के कब्जे से एक धारदार बटनदार स्प्रींगदार स्टील का चाकू एवं धारदार खुखरीनुमा चाकू को जब्त कर दोनों आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
/ गायत्री प्रसाद धीवर