हिसार, 25 मई . हांसी में बड़सी गेट के नजदीक स्थित श्री श्याम मंदिर में रविवार सुबह 651 अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर श्री श्याम मंदिर के 53 वें श्याम महोत्सव का शुभारंभ किया गया. अखंड ज्योत प्रज्वलित कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कम्बीरी और कमल कम्बीरी ने की. श्री श्याम मित्र मंडल के प्रधान जगदीश मित्तल ने बताया कि श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट व श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्याम महोत्सव बडे धूम-धाम से बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 26 मई को श्याम नाम की मेहंदी, 27 मई को सुबह भव्य कलश यात्रा व 28 मई को निशान यात्रा निकाली जाएगी. 29 मई को शहर में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकलेगी. यात्रा में इस्कान बहादुरगढ़, रोहतक और हिसार के भक्त हरिनाम नगर संकीर्तन करेंगे. 30 मई को श्री श्याम रथ सवारी निकलेगी. रथ सवारी के दौरान मंदिर प्रांगण से तोरणद्वार तक भव्य इलेक्ट्रिक आतिशबाजी की जाएगी और 31 मई को पीसीएसडी स्कूल के प्रांगण में विशाल श्री श्याम जागरण का आयोजन किया जाएगा. जागरण में चंडीगढ़ से कन्हैया मित्तल, कलकत्ता से सौरभ शर्मा, जयपुर से आयुष सोमानी व फतेहाबाद से परविंदर पलक और नरेश म्यूजिकल ग्रुप द्वारा बाबा का गुणगान करेंगे. वहीं 1 जून को आयोजित एक शाम सांवरे के नाम में साध्वी पूर्णिमा श्याम भक्तों को अपने गीतों से सराबोर करेंगी. मंदिर में अखंड ज्योत प्रज्जवलित के मौके पर प्रधान जगदीश राए मित्तल, विनय जैन, भागवत स्वरूप सिंगल, महेन्द्र गर्ग, गौरव जैन, लछमी कांत गर्ग, पप्पू खारड़िया, मोहित मित्तल, सुनील मित्तल, अनिल गोयल तथा मंदिर प्रवक्ता राघव गोयल सहित काफी संख्या में श्याम भगत उपस्थित रहे.विदेशों से मंगवाए फूलों से होगा बाबा का श्रृंगारप्रधान जगदीश मित्तल ने बताया कि श्याम महोत्सव को लेकर पूरे शहर को इलेक्ट्रिक लाईटों व अन्य तरीकों से सजाया गया है. उन्होंने बताया कि श्याम महोत्सव के दौरान कलकत्ता तथा विदेशों से मंगवाए गए फूलों से रोजाना श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा.
/ राजेश्वर
You may also like
फिर से कोरोना का कहर, ठाणे में कोरोना से युवक की मौत
अमेरिका भेजे गए कई टन भारतीय आम नष्ट क्यों करने पड़े, क्या है पूरा मामला
KKR के खिलाफ 37 गेंद पर शतक ठोकते ही हेनरिक क्लासेन ने रचा इतिहास, यूसुफ पठान की कर ली बराबरी
Health Tips : गर्भावस्था के दौरान जूस नहीं तो क्या पीना चाहिए, यहां मिलेगा जवाब...
मेटल सेक्टर के इस PSU Stock में आ गई जान, बॉन्ड जारी करेगी कंपनी, हैवी वॉल्यूम के साथ चार्ट पर ब्रेकआउट