नई दिल्ली, 08 अप्रैल . लुधियाना के सराभा नगर स्थित लीज़र वैली स्केटिंग रिंग में पांच दिवसीय राष्ट्रीय पुरुष एवं महिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 का भव्य समापन हो गया. स्पेशल ओलंपिक्स भारत के पंजाब चैप्टर की इस प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश ने 18 पदक जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया.
यह टूर्नामेंट स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स 2027 की तैयारियों का हिस्सा था और इसका उद्देश्य बौद्धिक अक्षमता से ग्रस्त खिलाड़ियों के लिए जागरुकता फैलाना और उन्हें उच्च स्तर के मंच प्रदान करना था. चैंपियनशिप के समापन अवसर पर राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा और लुधियाना के उपायुक्त हिमांशु जैन (आईएएस) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और इस आयोजन की सराहना की.
डॉ. मल्लिका नड्डा ने कहा, यह चैंपियनशिप केवल प्रतिस्पर्धा का मंच नहीं बल्कि समावेशन, गरिमा और हर खिलाड़ी की प्रतिभा को सम्मान देने का जरिया है. यहां हर कोई जुनून, आत्मविश्वास और समुदाय की भावना से जीतता है. उन्होंने पंजाब के एरिया डायरेक्टर परमजीत सचदेवा का धन्यवाद करते हुए कहा कि आइए, हम सब मिलकर एक ऐसे समाज की ओर बढ़ें, जहां हर खिलाड़ी को उसका हक़ और पहचान मिले. 2027 के स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड गेम्स की दिशा में यह पहला कदम है.
इस प्रतियोगिता में कुल 110 खिलाड़ी शामिल हुए, जिनमें 63 पुरुष और 47 महिला एथलीट शामिल थे. खिलाड़ी आठ अलग-अलग इवेंट्स – 30 मीटर स्ट्रेट, 30 मीटर स्लैलम, 100 मीटर, 300 मीटर, 500 मीटर, 1000 मीटर, रिले 2×200 मीटर और रिले 2×100 मीटर में उतरे. प्रतियोगिता में लगभग 60 कोच, स्वयंसेवक और अन्य स्टाफ ने भाग लिया.
पदक तालिका शीर्ष राज्यवार
आंध्र प्रदेश – 18 पदक (6 स्वर्ण, 5 रजत, 7 कांस्य)
गोवा – 15 पदक (4 स्वर्ण, 4 रजत, 7 कांस्य)
हरियाणा – 15 पदक (7 स्वर्ण, 5 रजत, 3 कांस्य)
गुजरात – 14 पदक (3 स्वर्ण, 5 रजत, 6 कांस्य)
पंजाब – 13 पदक (6 स्वर्ण, 4 रजत, 3 कांस्य)
चंडीगढ़ – 11 पदक (5 स्वर्ण, 3 रजत, 3 कांस्य)
दिल्ली – 11 पदक (6 स्वर्ण, 3 रजत, 2 कांस्य)
हिमाचल प्रदेश – 11 पदक (4 स्वर्ण, 2 रजत, 5 कांस्य).
महाराष्ट्र – 11 पदक (3 स्वर्ण, 3 रजत, 5 कांस्य)
केरल – 8 पदक (1 स्वर्ण, 5 रजत, 2 कांस्य)
—————
दुबे
You may also like
फर्रुखाबाद में मां ने बेटे की हत्या के बाद आत्महत्या की
सोने से पहले अधिक पानी पीने के नुकसान: विशेषज्ञ की सलाह
दैनिक राशिफल : 17 अप्रैल को चाँद से भी तेज चमक रहा है इन राशियों का भाग्य
लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाकर शख्स को पीटा, पैसे ट्रांसफर कराए और फिर सड़क पर छोड़कर हुए फरार
ग्वालियर में दुल्हन की दर्दनाक कहानी: पति की क्रूरता से दहशत में महिला