बिश्वनाथ (असम), 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के बिश्वनाथ जिले के हेलेम थाना क्षेत्र में रविवार सुबह चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने 67 लाख 69 हजार 100 रुपये की बड़ी रकम बरामद की है। यह कार्रवाई हेलेम थाना प्रभारी अधिकारी पंकज चितला और उप निरीक्षक मोहिबुर रहमान के नेतृत्व में की गई।
पुलिस के अनुसार, सुबह लगभग 9:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-15 के बुरैघाट इलाके में वाहनों की जांच के दौरान पुलिस टीम ने इटानगर से गुवाहाटी काे जा रही कार (एआर 01 के 8909) को रोका। तलाशी के दौरान कार में रखे एक बैग से कुल 67,69,100 नकद बरामद हुए। वाहन सवार दो व्यक्तियों से जब पुलिस ने नकदी की वैधता से जुड़े दस्तावेज मांगे, तो वे कोई भी उपयुक्त प्रमाण नहीं दें सके। इसके बाद वाहन समेत दोनों व्यक्तियों को थाने ले जाया गया।
नकद ड्राइवर सीट पर बैठे कमल कुमार की थी, जो राजस्थान के चुरु जिले के निवासी और पेशे से व्यापारी बताए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि यह राशि ‘पार्टी पेमेंट’ के लिए थी, लेकिन इसका कोई दस्तावेज या वैध स्रोत नहीं दिखा पाए। कमल कुमार के साथ वाहन में बैठा बसुदेव पारिक को भी हिरासत में ले लिया गया। वह राजस्थान के चुरु जिले के गोगाचर क्षेत्र का निवासी हैं। दोनों व्यक्तियों से फिलहाल हेलेम थाने में पूछताछ चल रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
Rajasthan: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, अधिकारियों और कर्मचारियों के इस काम पर लगाई रोक
4 बच्चों कीˈ मां पर फिसला शख्स का दिल कर ली शादी अब हुआ ऐसा हाल वीडियो वायरल
अनीत पड्डा का ओटीटी डेब्यू: 'नया' में दिखाएंगी दमदार एक्टिंग!
लड़की ने लियाˈ कैदी का इंटरव्यू पूछा रेप करते वक्त आपके दिमाग में क्या चलता है कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब
कैंसर और हार्टˈ अटैक जैसी 10 बीमारियों से बचाती है रम। बस पीने का सही तरीका सीख लो