गुवाहाटी, 21 मई . डिमोरिया के बर्बितोली की रहने वाली अंजू रोंगहांग रोंगपी की बेलतला बाज़ार में हुई दुर्घटनाजनित मौत के बाद राज्य सरकार ने उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की है. बुधवार को पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया है कि मंत्री जयंत मल्ल बरुवा स्वयं बीती रात डिमोरिया के बरबितली पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बंधाया.
मंत्री बरुवा ने परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग से दो लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की एकमुश्त सहायता राशि का चेक सौंपा. इस अवसर पर राताबाड़ी के विधायक विजय मालाकार, जिला आयुक्त सुमीत सत्तावान, एजीपी के महासचिव डॉ. तपन दास समेत कई जिला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को डिमोरिया की अंजू रोंगहांग रोंगपी बेलतला बाज़ार में सब्ज़ी बेचने गई थीं, तभी अचानक गार्डवाल गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. वह अपने परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य थीं. सरकार ने पीड़ित परिवार को तात्कालिक राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह सहायता दी है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
2025 में लौट आई Kawasaki Ninja 400 नई स्टाइल के साथ – पहला लुक देख कर रह जाएंगे दंग!
Sugar Level : ब्लड शुगर लेवल तुरंत घटाने वाला ये जादुई पत्ता, 45 दिनों तक नहीं होगी कोई बढ़ोतरी
राजस्थान का बर्ड विलेज! उदयपुर के इस गांव में इंसानों और पक्षियों की अनोखी साझेदारी, दुनियाभर से आते हैं पक्षी प्रेमी
मुंबई की ये कंपनी इंटर्नशिप के लिए दे रही है 10 रुपये महीना? JOB पोस्ट हुई वायरल तो सोशल मीडिया पर क्लेश हो गया
सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग वाली याचिका खारिज की, जानें क्या दी वजह?