–स्पोर्ट्स हॉस्टल म्योहाल बनी उपविजेताप्रयागराज, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय प्रयागराज द्वारा म्योहाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित एक दिवसीय “जिला स्तरीय जूनियर (अंडर-18) बालक वॉलीबाल प्रतियोगिता“ हुई। जिसमें देव पब्लिक स्कूल चाका ने ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। वहीं स्पोर्ट्स हॉस्टल म्योहाल की टीम उपविजेता बनी।
उद्घाटन मैच विजेता क्लब न्यायीपुर और एस.एन.पी.एस शिवकुटी के बीच खेला गया। जिसमें विजेता क्लब न्यायीपुर ने एस.एन.पी.एस शिवकुटी को 25-21 व 25-19 अंकों से हराकर उद्घाटन मैच जीत लिया। प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के खेले गए अन्य मैचों में केबीएम कमलानगर ने म्योहाल स्पोर्ट्स ट्रेनीज को, बीएनटी मेजारोड ने बीएमएस कॉलेज को, बीएलपी फूलपुर ने ग्रामीण क्लब सोरांव को, स्पोर्ट्स क्लब मऊआइमा ने मदन मोहन मालवीय स्टेडियम को, देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल चाका नैनी ने एलडीसी सोरांव को, गांधी इंटर कॉलेज पटेलनगर ने बीएसएम कॉलेज को, पतंजलि स्कूल तेलियरगंज ने आर्मी पब्लिक स्कूल को, ईश्वरदीन इंटर कॉलेज जसरा ने इलाहाबाद पब्लिक स्कूल को, स्पोर्टिंग क्लब पडिला ने एसएनए नैनी को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता में मैच के दौरान फूलचंद गुप्ता, अल्ताफ अली, मुकेश शुक्ला, संतोष भास्कर, गुलशन हाशमी व आशीष यादव ने निर्णायक की भूमिका अदा की। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला म्योहाल स्पोर्ट्स हॉस्टल प्रयागराज और देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल चाका नैनी के बीच खेला गया। जिसमें देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल चाका नैनी ने म्योहाल स्पोर्ट्स हॉस्टल प्रयागराज को 25-22, 23 -25 व 25-10 अंकों से हराकर जिला स्तरीय जूनियर बालक वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया।
प्रतियोगिता के खेले गए प्रथम सेमीफाइनल मैच में म्योहाल स्पोर्ट्स हॉस्टल ने ईश्वर दीन इंटर कॉलेज जसरा को 25-17 व 25-19 अंकों से हारकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल चाका नैनी ने स्पोर्टिंग क्लब मऊआइमा को 25-22 व 26-24 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। उक्त अवसर पर डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला, कोषाध्यक्ष के बी एल श्रीवास्तव, भैयाराम एडवोकेट, संजय राय, रामनिवास यादव, अनुपम राय, गुलजार यादव, प्रियांशु शर्मा आदि पदाधिकारी व खिलाड़ी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
यौन सुख लेने के लिए युवती ने अपने प्राइवेट पार्ट में घुसाई मॉइस्चराइजर की पूरी बोतल, जब पेट में फंसी तो…ˈ
Aaj Ka Rashifal : मेष से मीन तक जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा सतर्क ?
मॉर्निंग की ताजा खबर, 15 जुलाई: शुभांशु शुक्ला की आज पृथ्वी वापसी, भारत-पाकिस्तान में एक हफ्ते के बीच होती परमाणु जंग! राष्ट्रपति ने खुद को आग लगाने वाली छात्रा से की मुलाकात... पढ़ें अपडेट्स
WI vs AUS: वेस्टइंडीज टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे छोटे स्कोर पर ऑलआउट, टीम इंडिया का कलंक धुला
Aaj Ka Panchang: श्रावण कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि पर जानें आज के शुभ योग, राहुकाल, चंद्र नक्षत्र और दिनभर के विशेष मुहूर्त