बांदा, 21 अप्रैल . शहर काेतवाली थाना क्षेत्र में साेमवार काे फिजियोथेरेपी कराने जा रही ई-रिक्शा सवार बुजुर्ग महिला से बाइक सवार टप्पेबाजाें ने खुद काे
पुलिसकर्मी बताकर गहने उतरवा लिए और लेकर भाग निकले. इस दाैरान उन्हाेंने चालक से ई रिक्शा के कागज दिखाने का राैब भी बनाया. जेवराें की टप्पेबाजी
की जानकारी पर पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर दी है.
कालूकुआं निवासी बुजुर्ग महिला राजकुमारी पत्नी सुरेश आज घर से फिजियोथेरेपी कराने के लिए ई रिक्शा से जा रही थी. रास्ते में मयूर टॉकीज रोड स्थित प्यारे मस्जिद के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए और खुद को पुलिसकर्मी बताकर रिक्शा रुकवाया. युवकाें ने महिला को एक मर्डर की खबर अखबार में छपी हाेने का हवाला देते हुए डराया और उनके सोने के चार कंगन और एक अंगूठी उतरवा ली. युवकाें ने महिला क जेवरात बैग में रखने की सलाह दी. इसके बाद उन्होंने चालाकी से प्लास्टिक की चूड़ियों को सफेद कागज में लपेटकर महिला को थमा दिया और असली जेवर लेकर फरार हो गए. युवकाें के जाने पर महिला ने कागज खाेल ताे टप्पेबाजी की जानकारी हुई.
कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर किया जा रहा है. पूछताछ में रिक्शा चालक ने भी इस घटना की पुष्टि की है. टप्पेबाज काले रंग की बाइक से आए थे और आगे बैठा युवक ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि पीछे बैठा व्यक्ति सफेद शर्ट में था. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
—————
/ अनिल सिंह
You may also like
सिर्फ पैसे कमाने वाले नहीं, सेवा करने वाले डॉक्टर बनें: आरएसएस के सरकार्यवाह
पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक
ग्वालियर में 350 एकड़ में बनेगा टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन, सीएम ने की निवेशकों से चर्चा
सुहाग रात के दिन दुल्हन ने प्रेमी के साथ किया कुछ ऐसा, जिसने उसकी इज्ज़त मिला दी मिट्टी में ι
विधवा सास को जंजीरों में बांधकर प्रताड़ित, बहु की क्रूरता का वीडियो वायरल!