Next Story
Newszop

सोनभद्र : ट्रैक्टर-कार की टक्कर में दो की मौत, एक घायल

Send Push

सोनभद्र, 22 अप्रैल . पन्नूगंज थाना क्षेत्र स्थित तियरा अस्पताल के पास सोमवार देर रात ट्रैक्टर और कार में भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल है.

प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि एक ट्रैक्टर ट्राली अनाज लादकर जा रहा था. ट्रैक्टर की टक्कर रामगढ़ की ओर से आ रही अर्टिगा कार से हो गई. हादसे में कार चालक दीपक निवासी चरकोनवा और उसके बगल वाली सीट पर बैठे दिलीप निवासी राबर्ट्सगंज की मौत हो गई. पीछे बैठा प्रदीप घायल है, जिसे इलाज के लिए जिला लोढ़ी अस्पताल भेजा गया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. परिजनों के आने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

—————

/ पीयूष त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now