प्रयागराज,07 जुलाई (Udaipur Kiran) । करेली थाना क्षेत्र में सोमवार भोर में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया और पुलिस टीम ने घायल बदमाश के दो साथियों को दोड़ाकर गिरफ्तार किया। पुलिस ने घायल बदमाश को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि फायरिंग के दौरान गोली से घायल बदमाश करेली के चकिया निवासी मुन्ना उर्फ हसनैन पुत्र लतीफ को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है। पकड़े गए आरोपितों में सैफ उर्फ सैयद एवं फहद है। एडीसीपी ने बताया कि संदिग्ध अपराधियों की तलाश में करेली थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग करते समय मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्ध दिखाई दिए तो पुलिस टीम ने रुकने के लिए इशारा किया तो बदमाश भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जबाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर गिर गया और उसके दो साथी भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे दोनों बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ लिया और घायल बदमाश मुन्ना उर्फ हसनैन को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस टीम पकड़े बदमाशों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
हमारी सरकार का खनन और पर्यावरण के मध्य संतुलन पर विशेष जोर:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
16 फुट लंबे किंग कोबरा के साथ 6 मिनट तक खेलती रही महिला वन अधिकारी, VIDEO देख लोग बोले - 'वो स्त्री है....'
इंग्लैंड की 'बैजबॉल' शैली से दुखी माइकल वॉन, टीम को दे डाली नसीहत
बीएसएससी से होगी हाईस्कूलों में लिपिकों की बहाली, भर्ती के लिए नियमावली जारी
किसी को नहीं बताया, मेरी बड़ी बहन कैंसर से जूझ रही हैं- आकाश दीप