आगरा से देवभूमि उत्तराखंड के लिए निकले हैं पिता के साथ भाई बहन
हाथरस, 27 मई . आगरा के दो बच्चे स्केटिंग के जरिए केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकल पड़े हैं. वंशिका और हिमांशु नाम के इन बच्चों के साथ उनके पिता बाइक पर यात्रा कर रहे हैं. यह यात्रा कुल 529 किलोमीटर की होगी. पिता के अनुसार यात्रा में लगभग 12 दिन का समय लगेगा.
वंशिका पिछले 3 साल से स्केटिंग सीख रही हैं. हिमांशु भी कई वर्षों से स्केटिंग का अभ्यास कर रहे हैं. दोनों बच्चे पहले भी 183 किलोमीटर दूर स्थित केला देवी मंदिर तक स्केटिंग से यात्रा कर चुके हैं. हिमांशु आगरा से बटेश्वर और अन्य स्थानों की भी स्केटिंग यात्रा कर चुके हैं. यात्रा के दौरान रात्रि विश्राम के लिए परिवार ने टेंट की व्यवस्था की है. खाने के लिए वे रास्ते में पड़ने वाले होटलों का सहारा लेंगे. आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग से शुरू हुई इस यात्रा को देखकर लोग बच्चों की हिम्मत और श्रद्धा की सराहना कर रहे हैं.
—————
/ मदन मोहन राना
You may also like
स्वर्ण पदक जीत कर हिसार लौटे लक्ष्य कुंडू का किया गया स्वागत
नालंदा में जदयु नेता के घर छापेमारी संदिग्ध सामान बरामद
अज्ञात वाहन ने ली स्कूल छात्र की जान
कांग्रेस का बिहार निर्माण में बड़ा योगदान : शाद अहमद
Royals Web Series : रॉयल्स सीजन 2 की घोषणा, ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की वेब सीरीज को मिला नया सीजन