लखनऊ, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । लखनऊ के इन्दिरा नगर थाना क्षेत्र के अशोका अपार्टमेंट में छिपे तीन असलहा तस्काराें काे यूपी एसटीएफ की टीम ने
गिरफ्तार किया है।
यूपी एसटीएफ की जारी विज्ञप्ति के अनुसार गिरफ्तार आरोपिताें में गाजीपुर जिले के निवासी सुधांशु राय उर्फ बिट्टू, मऊ के सुधांशु राय और मऊ के हर्षित राय शामिल हैं। तीनाें असलहा तस्करी में गाेरखधंधे में लिप्त थे और उनकी तलाश पुलिस के साथ एसटीएफ कर रही थी।
एसटीएफ के मुताबिक तीनाें आराेपिताें काे उस वक्त दबाेचा गया जब वे बिहार और मध्य प्रदेश से अवैध पिस्टल को 25 हजार में खरीदकर और उसे लखनऊ में 40 हजार में बेचने के लिए ग्राहक के इंतजार कर रहे थे। तीनों तस्करों ने पूछताछ में कबूल किया कि दूसरे राज्यों से अवैध असलहाें काे लाकर उत्तर प्रदेश में पूर्व में कई लाेगाें से डील कर चुके हैं। इनके पूरे नेटवर्क काे खंगालते हुए कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
Rishabh Pant ने लॉर्ड्स में जड़ा रिकॉर्डों का छक्का, विव रिचर्ड्स और धोनी तक को छोड़ दिया पीछे
बिहार में टीचर की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं रुकेगी: एस सिद्धार्थ बोले- जल्द पुरुष शिक्षकों का होगा तबादला
मप्रः मुख्यमंत्री ने 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को खाते में 1543 करोड़ की राशि अंतरित की
रतलाम: आंगनबाड़ी भवन की छत का एक हिस्सा भराकर गिरा
मत्स्य पालन को मिलेगा उद्योग का दर्जा, अन्य उद्योगों की तरह मिलेगी सुविधाएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव