Next Story
Newszop

खाटूश्यामजी में दो दिवसीय मासिक मेला शुरू, लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Send Push

सीकर, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान के सीकर जिले स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में बुधवार से बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला आरंभ हो गया। जलझूलनी एकादशी के पावन अवसर पर बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया गया, जिसे देखने और दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर में वातावरण भक्ति और उत्साह से सराबोर हो गया। माना जा रहा है कि मेले के दौरान देशभर से लगभग तीन लाख श्रद्धालु खाटू नगरी पहुंचेंगे।

मंदिर परिसर में दर्शन के लिए चौदह कतारों की व्यवस्था की गई है, जो भक्तों से पूरी तरह भरी हुई हैं। श्रद्धालु घंटों पंक्तियों में खड़े होकर बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। हर ओर भजन-कीर्तन की गूंज और ‘श्याम नाम’ के जयकारे वातावरण को आध्यात्मिक बना रहे हैं।

मेला सुचारु रूप से संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन, पुलिस और मंदिर कमेटी ने मिलकर पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पांच सौ होमगार्ड्स, पांच सौ निजी सुरक्षा गार्ड्स और तीन सौ स्थायी गार्ड्स को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखी जा रही है।

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग की भी व्यापक व्यवस्था की गई है। मंढ़ा से आने वाले वाहनों के लिए बावन बीघा भूमि पर पार्किंग स्थल बनाया गया है। इसी प्रकार सांवलपुरा से आने वालों के लिए गोशाला के पास, दांतारामगढ़ से आने वालों के लिए श्रीधाम धर्मशाला के पास और लामिया रोड से आने वाले वाहनों के लिए चारण मेला मैदान में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

मेला केवल दर्शन तक सीमित नहीं है। जगह-जगह सेवा शिविर, प्रसाद वितरण और भजन-कीर्तन के आयोजन किए गए हैं, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति करा रहे हैं। बाबा श्याम का श्रृंगार और चारों ओर फैली भक्ति की छटा हर किसी का मन मोह रही है। प्रशासन लगातार भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा की स्थिति पर नजर बनाए हुए है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

—————

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now