वाराणसी, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में साइबर क्राइम थाना प्रभारी गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि साइबर क्राइम की घटना
होने पर तत्काल 1930 डायल कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। किसी कारण से शिकायत दर्ज कराने में विलंब होती है तो नेशनल साइबर क्राइम वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसे साइबर कैफे के माध्यम से भी दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए पीड़ित व्यक्ति को अपने साथ बैंक डिटेल रखना जरूरी है।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि जिले में साइबर क्राइम के आए दिन मामले सामने आते हैं, जिसमें आवश्यक कार्यवाही की जाती है। उन्हाेंने
बताया कि नेशनल साइबर क्राइम वेबसाइट से भी स्थानांतरित मामले उनके पास आते हैं। वाराणसी में पुलिस लाइन से पांडेयपुर चौराहे के बीच में साइबर क्राइम ऑफिस है, जहां पर साइबर अपराधियों के धरपकड़ अथवा उन्हें चिन्हित करने के लिए तमाम कार्यवाही की जाती है। कोई पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर उनके पास आते हैं तो हम हर तरह से मदद के लिए तैयार हैं। यहां दिन रात यूनिट कार्य करती है और जांच पड़ताल की प्रक्रिया
की जाती है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
सगाई के बाद रात को ही दुल्हन से मिलने पहुंचˈ गया मंगेतर हुई ऐसी भूल… पड़ गए लेने के देने
बिहार: वोटर अधिकार यात्रा में बाइक से शामिल हुए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव
राष्ट्रपति भवन में 'आदि कर्मयोगी अभियान' के तहत जनजातीय प्रतिनिधियों ने द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश : जवान की पिटाई का मामला गरमाया, पूर्व विधायक संगीत सोम ने की सख्त कार्रवाई की मांग
Asia Cup टीम चयन पर हरभजन की राय, इस खिलाड़ी को शामिल करने की वकालत की, बोले- 'ऑल-फॉर्मेट प्लेयर है लड़का'