गरियाबंद, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सिटी कोतवाली थानांतर्गत दर्रीपारा में आज साेमवार सुबह घर में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में खून से सनी लाश मिली है। मृतक की पहचान जयलाल निषाद के रूप में हुई है। सिर में चोट के निशान मिले हैं। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही डीएसपी निशा सिन्हा और थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों ने नशे में विवाद के कारण घटना की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में आज सुबह संदिग्ध परिस्थिति में युवक की खून से लथपथ लाश मिली। मृतक जयलाल निषाद (35 साल) के चेहरे और शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। डीएसपी निशा सिन्हा और थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव भी जांच के लिए घटनास्थल का निरीक्षण किया है। फिलहाल हत्या के कारणों को जानने पुलिस की जांच जारी है। स्थानीय लोगों ने नशे में विवाद के कारण घटना की आशंका जताई है। पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
'लोग कहते, तुम्हारी ज़िम्मेदारी कौन लेगा' बाल विवाह के ख़िलाफ़ लड़ने वाली सोनाली की कहानी
(अपडेट) कृष्णा जन्माष्टी की शोभायात्रा के रथ में उतरा करंट, छह की माैत
एससीईआरटी नियमावली बनने में देरी पर मंत्री ने जताई नाराजगी
वित्त मंत्री जीएसटी में प्रस्तावित सुधारों को लेकर मंत्री समूह की बैठक को करेंगी संबोधित
फरीदाबाद : अवैध पटाखे बनाने वाली वर्कशॉप का भंड़ाफोड़, एक आरोपित गिरफ्तार