बरेली, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । नमाज के दौरान खुर्रम गोटिया मस्जिद के बाहर से ढाई लाख रुपये से भरा बैग उड़ाने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपित नूरे आलम पहले सीएमएस फाइनेंस कंपनी में एजेंट रह चुका है। उसने पीड़ित एजेंट की दिनचर्या और आदतों का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित के पास से एक लाख रुपये नकद, चोरी में इस्तेमाल मोबाइल और बाइक बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक, घटना चार जुलाई की है। सैनिक कॉलोनी निवासी सहनवाज सिद्दीकी प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में एजेंट हैं। उस दिन वह कंपनी का कलेक्शन कर पैसों से भरा बैग लेकर जमा करने जा रहे थे। रास्ते में खुर्रम गोटिया मस्जिद में नमाज का वक्त हुआ तो उन्होंने बैग को गेट के पास रखकर नमाज पढ़ने चले गए। नमाज खत्म होने पर जब लौटे तो बैग गायब था। बैग में करीब ढाई लाख रुपये और एक मोबाइल था।
पीड़ित की शिकायत पर बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने जांच शुरू की। मस्जिद के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें एक संदिग्ध युवक बाइक से बैग ले जाता नजर आया। उसकी पहचान करने में पुलिस को करीब एक हजार वाहनों का डाटा खंगालना पड़ा।
पुलिस ने जब संदिग्ध को पकड़ा तो उसकी पहचान नूरे आलम के रूप में हुई, जो फतेहगंज पूर्वी के पिसवा गांव का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले उसी फाइनेंस कंपनी में एजेंट था और सहनवाज की आदतों को जानता था। वारदात से एक दिन पहले उसने पूरी रेकी की थी। अगले दिन अपने दोस्त से बाइक उधार ली और नंबर प्लेट पर काली टेप चिपका दी ताकि पहचान न हो सके। आरोपी ने कबूल किया कि बैग में 1.30 लाख रुपये थे, जिनमें से 30 हजार रुपये खर्च कर चुका है। पुलिस ने एक लाख रुपये नकद, मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है। आरोपी के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग
कानपुर आईआईटी के साथी प्लेटफार्म ने दादरा और दमन तक बनाई पहुंच : मणींद्र अग्रवाल
डीएलएड के दो सत्रों में 69,509 छात्राध्यापक फेल
छेदीलाल पार्क का होगा कायाकल्प, बनेगा अत्याधुनिक वॉकिंग ट्रैक और ओपन जिम
आपकी आदतें जो समय से पहले बना रही हैं आपको बूढ़ा