जींद, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । सर्व जातीय दाडऩ खाप चबूतरा पालवां पर मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता खाप के प्रधान सूरजभान घसो ने शनिवार को की। मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। खाप के गांवों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, जल बचाओ, पौधरोपण करने सहित अन्य समाज हित में अभियान चलाने को लेकर चर्चा की गई। जुलाई के माह में अधिक से अधिक पौधरोपण खाप के गांवों में करने के साथ-साथ ग्रामीणों को पौधरोपण करने का संकल्प दिलाने का भी फैसला लिया। गांव-गांव जाकर संस्कार कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया गया ताकि जो युवाओं के अंदर संस्कार कम हो रहे है वो कम न हो।
सूरजभान घसो ने कहा कि गांव-गांव जाकर संस्कार कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं से मीटिंग की जाएगी। विद्यार्थियों को भी मीटिंग में बुलाया जाएगा। आज के विद्यार्थियों युवाओं में संस्कार की कमी हो रही है। जिस तरह की वारदातें सामने आ रही है वो चिंतनीय है। आज विद्यार्थियों का गुरू के प्रति युवाओं को बुजुर्गों के प्रति सम्मान कम होना भविष्य के लिए अच्छे संकेत नही है। हमें अपने जीवन में संस्कारों को अपनाना होगा। सभी को चाहिए कि वो अपने बच्चों को परिवार के बुजुर्गों के साथ बैठाएं ताकि उन्हें संस्कार मिले।
संस्कार जीवन में सबसे जरूरी है। बिना संस्कार के जीवन कुछ नहीं है। संस्कार से ही हमारी एवं हमारे परिवार की पहचान होती है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव जाकर पौधरोपण अभियान जुलाई माह में चलाया जाएगा। जुलाई माह में बारिश होती है। ऐसे में छायादार, फलदार पौधे गांवों में लगाए जाएंगे। गांव के सावर्जनिक स्थानों पर ये पौधे लगाए जाएंगे। पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण करना जरूरी है। परिवार में कोई भी खुशी हो तो पौधा लगाना चाहिए। हर किसी को इस अभियान के साथ जोड़ा जाएगा। बेटियों को शिक्षा को लेकर भी जागरूक किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या आख़िर क्यों की गई, अब तक क्या-क्या पता है
कटरा पुलिस ने अवैध रूप से भारत में घुसे बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार
सरकारी नौकरी को देश सेवा का अवसर समझ कर्तव्यों का पालन करना चाहिए : नितिन गडकरी
राजा मानसिंह का रहस्यमयी खजाना: इंदिरा गांधी की दिलचस्पी और पाकिस्तान का दावा
मैदानी क्षेत्र से लौटकर अब हाथी पहुंचा केरेगांव के जंगल