Next Story
Newszop

विकासखंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में 400 खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन

Send Push

धमतरी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोरम में मंगलवार को विकासखंड स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शहर के अलग-अलग स्कूलाें से पहुंचे छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 15 सितंबर को जिलास्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता दुगली में होगी।

इस प्रतियोगिता में 14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका वर्ग की टीमें शामिल हुईं। सोरम स्कूल के अलावा मॉडल स्कूल धमतरी, नत्थूजी जगताप स्कूल धमतरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्री, खरेगा, बागतराई, खरतुली, बिरेतरा, रावा, बारना, देमार, छाती, शंकरदह, डोमा, गोपालपुरी, विद्या कुंज स्कूल हाटकेश्वर, अजीम प्रेमजी स्कूल शंकरदह, केन एकेडमी धमतरी, ओरेकल स्कूल धमतरी और बालक स्कूल धमतरी से लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य जेआर साहू एवं वरिष्ठ व्याख्याता पूर्णिमा वारदेय द्वारा किया गया। उन्होंने विकासखंड से आए खिलाड़ियों का स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को जिलास्तरीय प्रतियोगिता में चयन के लिए प्रोत्साहित किया। जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 15 सितंबर 2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुगली, विकासखंड नगरी में किया जाएगा। पीटीआई सुनील सिन्हा ने कहा कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियाें ने शानदार प्रदर्शन कर खेल भावना का परिचय दिया है। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें जिलास्तर सहित राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ने के लिए तैयार करना रहा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण अंचलों से आए कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिला।

प्रतियोगिता के आयोजन में व्यायाम शिक्षक सुनील कुमार सिन्हा, हेमंत ठाकुर, ममता ठाकुर, प्रखर श्रीवास्तव, संदीप सिन्हा, गिरीश गजपाल, हरीश भुआरय, प्रफुल्ल योगी, रविंद्र गोस्वामी, निर्मला सिन्हा, रेखा सिन्हा, राजेश बंजारे, जानवी चंद्राकर, अजय साहू, देवेंद्र अंगारे, हूमन नेताम और डेमीन साहू सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now