कीव, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य यूक्रेन की एक जेल पर रात में हुए रूसी हमले में कम से कम 16 लोग मारे गए और कम से कम 35 अन्य घायल हो गए। रूस के हमलों में कई घरों को भी नुकसान हुआ है। यह दावा मंगलवार तड़के यूक्रेन के अधिकारियों ने किया।
द मॉस्को टाइम्स अखबार की खबर के अनुसार यूक्रेनी क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख इवान फेडोरोव ने कहा कि रूस ने जापोरिज्जिया क्षेत्र में आठ हमले किए। इन हमलों में 16 लोग मारे गए और कम से कम 35 अन्य घायल हो गए। हमले में जेल पूरी तरह नष्ट हो गई। यूक्रेन के मानवाधिकार लोकपाल दिमित्रो लुबिनेट्स ने इस हमले को युद्ध अपराध की संज्ञा दी है।
यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने रात भर में 37 ड्रोन और दो मिसाइलें दागीं। वायु रक्षा प्रणालियों ने 32 ड्रोनों को मार गिराया। साथ ही पड़ोसी निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र में अलग-अलग हमलों में कम से कम चार और लोग मारे गए। इसके अलावा काम्यान्स्के शहर पर हुए मिसाइल हमले में दो लोगों की मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए और एक अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गया।
रूस के सिनेल्नीकिव्स्की जिले में किए गए हमले में एक और व्यक्ति मारा गया और कई अन्य घायल हो गए। वेलीकोमिखायलिव्स्का शहर में एक घर पर हुए हमले में 75 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और 68 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गया।
दक्षिणी रूस के कार्यवाहक गवर्नर यूरी स्ल्यूसर ने बताया कि रोस्तोव क्षेत्र में एक यूक्रेनी ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने टेलीग्राम पर कहा, ओस्ट्रोव्स्की स्ट्रीट पर एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्भाग्य से उसमें सवार चालक की मौत हो गई।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
ये है 3 देसीˈ औषधियों का चमत्कारी मिश्रण18 गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
102 साल के बुजुर्गˈ ने गाजे-बाजे से निकाली अनोखी बारात कहा- थारा फूफा अभी जिंदा है..
प्रेमी की शादी परˈ तिलमिलाई प्रेमिका दुल्हन के बाल काटकर इस अंग में भर दिया फेवीक्विक चीखों से गूंजा मंडप
दो पत्नियों से परेशान नेत्रहीन भिखारी ने जनसुनवाई में लगाई अजीब फरियाद
बस 5 काजू रोजˈ रात को… 6 दिन में जो होगा वो जानकर आप भी शुरू कर देंगे ये आदत